________________
तीर्थंकर ऋषभदेव जन्म जयन्ती (चैत्र कृष्ण नवमी, 29 मार्च 2000 )
· के पुनीत अवसर पर
कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर द्वारा आयोजि
ऋषभदेव संगोष्ठी
एवं पुरस्कार समर्पण समारोह प्रस्तावित कार्यक्रम
दिनांक 28 मार्च 2000, मंगलवार
SIRT: 8.00 10.00
: ऋषभदेव संगोष्ठी का उद्घाटन एवं आमंत्रित व्याख्यान
प्रातः 10.15 से 12.00 : परिचर्चा - जैन पांडुलिपियों का सूचीकरण : समस्यायें एवं
निदान
: संगोष्ठी द्वितीय सत्र : आमंत्रित व्याख्यान
अपरान्ह 3.00 से 5.00
रात्रि. 7.30 से 8.30 रात्रि 8.30 से 9.30
: कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ निदेशक मण्डल की बैठक : अर्हत् वचन सम्पादक मंडल की बैठक
दिनांक 29 मार्च 2000, बुधवार
प्रात: 8.00 से 10.00: पुरस्कार समर्पण समारोह
(वर्ष 1998 के ज्ञानोदय एवं अर्हत् वचन पुरस्कारों का समर्पण / कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ पुरस्कार 98 का समर्पण भी संभावित)
प्रातः 10.15 से 12.00
संगोष्ठी समापन सत्र
मध्यान्ह 2.00 बजे : कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ परामर्श दात्री समिति की बैठक
स्थान : सभी कार्यक्रम कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ (दि. जैन उदासीन आश्रम 584, महात्मा गांधी मार्ग, तुकोगंज) इन्दौर के परिसर में स्थित नवसज्जित एवं विस्तरीकृत त्रिलोक भवन ( सभागार) में सम्पन्न होंगे।
आप सादर आमंत्रित हैं।
देवकुमारसिंह कासलीवाल
अध्यक्ष
अर्हत् वचन, जनवरी 2000
प्रो. नवीन सी. जैन मानद निदेशक
डा. अनुपम जैन मानद सचिव
99