Book Title: Arhat Vachan 2000 01
Author(s): Anupam Jain
Publisher: Kundkund Gyanpith Indore

View full book text
Previous | Next

Page 77
________________ प्रतिभा परिचय समाज की प्रतिभा श्री नितिन जैन द्वारा निर्मित ___ कुन्दकुन्द रोबोट विज्ञान एवं तकनीकी क्रांति के इस युग में ज्ञान - विज्ञान के विविध क्षेत्रों में जैन समाज की प्रतिभाओं का योगदान सर्वविदित है तथापि हम यहाँ एक विशिष्ट प्रतिभा एवं उनके द्वारा विकसित अद्वितीय रोबोट का परिचय दे रहे हैं। रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) निवासी श्री व्ही. के. जैन के चिरंजीव नितिन जैन ने अपने इस बह उपयोगी आविष्कार को जैन धर्म की मूल परम्परा के सर्वप्रमुख आचार्य कुन्दकुन्दाचार्य को समर्पित करते हुए इसका नाम कुन्दकुन्द रोबोट रखा है। -सम्पादक सहारनपुर के गोचर कृषि इंटर कालेज से बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए नितिन जैन द्वारा निर्मित अनेक खूबियों से भरा हुआ 'कुन्दकुन्द रोबोट' विलक्षण प्रतिभा का प्रतीक है। नितिन जैन का कहना है कि 9 वीं कक्षा में ही उसने इस रोबोट को बनाने की शुरूआत कर दी थी। लगभग ढाई वर्षों के अथक प्रयास के बाद यह पूरी तरह बनकर तैयार हुआ। यह रोबोट वास्तव में दूर से नियंत्रित प्रणाली यानी रिमोट सिस्टम द्वारा काफी दूर तक भी जा सकता है और अवरोध आने की स्थिति में स्वत: ही रूक भी जाता है। यह स्वतंत्र रूप से हाथ एवं गर्दन घुमाता है। यह भी दूर से नियंत्रित अलग प्रणाली है। एक मजबूत फाइबर शीट (41 X 37 सेंटीमीटर) द्वारा यह रोबोट बनाया गया है। इसकी ऊंचाई 85 सेंटीमीटर है। 15 किलोग्राम तक भार ले जाने में यह सक्षम है। इस रोबोट · की सभी क्रियाएं अलग - अलग आवृत्ति की रेडियो प्रणाली द्वारा लगभग 40-50 फीट दूरी से नियंत्रित है। इसमें लगी पत्र - पेटी में पत्र डालने पर पत्र आने की सूचना यह तुरन्त हमें देता है। इस प्रकार हमें यह डाकिए के आने के इंतजार से बचाता है। वर्षा होने की स्थिति में अलार्म द्वारा वर्षा की सूचना हमें देता है। कहीं पर आस - पास आग लगते ही फायर अलार्म बजाकर हमें सावधान करता है तथा इसमें लगा पंखा आग बुझाने के लिए स्वयं चलने लगता है। आग बुझने के पश्चात् पंखा व अलार्म स्वयं बन्द हो जाते है। सिगरेट से व अन्य प्रकार का धुंआ होने की स्थिति में यह अपनी स्वचालित प्रणाली द्वारा खासकर 'नो स्मोकिंग' कह कर हमें धूम्रपान के प्रति सचेत करता है। यह रोबोट एक बहुत ही अच्छा सुरक्षा गार्ड भी है। यह किसी भी प्रकार के समारोह आदि में प्रवेश द्वार पर खड़ा होकर अन्दर जाने वाले व्यक्तियों की सही गणना करता है एवं बोलकर बताता है तथा इसमें लगी स्क्रीन पर उस गणना को भी दर्शाता है। इसके हाथ में धातु सूचक यानी मेटल डिटेक्टर देने पर अन्दर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच - पड़ताल करता है। यह रोबोट जमीन में दबी बारूदी सुरंगों की सूचना भी दे सकता है तथा उन्हें हटाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। साथ ही इसे दुश्मन के इलाके में भेजकर व इसमें विस्फोटक पदार्थ रखकर दुश्मन के महत्वपूर्ण ठिकाने को यह दूर से नियंत्रित प्रणाली द्वारा नष्ट कर सकता है। इतना ही नहीं हमारे द्वारा 30 फुट दूरी तक से की गई बात को भी यह सुन सकता है तथा इस प्रकार हमारा मनोरंजन करता है। रात में इसे प्रवेश द्वार पर खड़ा कर देने पर यह हमें रात में किसी भी व्यक्ति के आने की सूचना देता है, इस प्रकार हमारे घरों की रक्षा कर सकता है। यह रोबोट केवल मशीन ही नहीं बल्कि एक जवां दिल भी रखता है। यदि कोई इसके सामने सीटी मार दे तो यह कह उठता है आई लव यू। इसका दूसरा रूप भी है जिसमें यह भावुक हो जाता है। यदि आप उसके सिर पर चोट मारेंगे तो यह बच्चों की तरह रोने लगता है। ताली बजाने पर हंसने लगता है। हाथ मिलाने पर यह रोबोट आपके स्वागत में आप पर इत्र छिड़क कर बोलता है 'मे आई हेल्प यू' यानी मैं आपकी क्या मदद कर अर्हत् वचन, जनवरी 2000

Loading...

Page Navigation
1 ... 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104