________________
बड़ेसे छोटा और छोटेसे बड़ा
११
तीन इंची लाइनके ऊपर पांच इंचकी लाइन बना दी और विद्यार्थियों से पूछा
BY
५ इंच
३ इंच
*
'कहो, तुम्हारी मार्क की हुई नीचेकी लाइन ऊपरकी लाइन से छोटी है या कि नहीं ? और विना किसी अंशके मिटाए या तोड़े अपने तीन इंच के स्वरूप में स्थिर रहते हुए भी छोटी हो गई है। या कि नहीं ?'
सब विद्यार्थी - हाँ हो गई हैं । यह रहस्यकी बात पहले हमारे ध्यान में ही नहीं आई थी कि, इस तरह भी बड़ीसे छोटी और छोटी से बड़ी चीज हुआ करती है। अब तो आप नीचे छोटी लाइन बना कर इसे बड़ी भी कर देंगे ।
अध्यापकजीने तरन्त ही नीचे एक इंचको लाईन बना कर उसे सादात बड़ा करके बतला दिया ।
५ इंच
३ इंच
१ इंच
अब अध्यापक वीरभद्रने फिर उसी विद्यार्थी से पूछा
'तीनों लाइनों की इस स्थितिमें तुम अपनी मार्क की हुई उस बोचकी लाइनको, जो बड़ीसे छोटी और छोटीसे बड़ी हुई है, क्या कहोगे - छोटी या बड़ी ?'
विद्यार्थी - यह छोटी भी है और बड़ी भी ।
अध्यापक -- दोनों एक साथ कैसे ?
विद्यार्थी - ऊपर की लाइनसे छोटी और नीचेकी लाइनसे
✩