Book Title: Anekant Ras Lahari
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir

View full book text
Previous | Next

Page 49
________________ 44 अनेकान्त-रस-लहरी दान दिया, दोनोंमें बड़ा दानी कौन और कैसे ? 11 एक छोटी पूंजीका व्यक्ति जो नि:स्वार्थ-भावसे देश तथा समाज सेवाके कार्यों में दिन-रात रत रहता ह और उन्हींमें जिसने अपना सर्वस्व होम दिया है वह क्या लाखों-करोड़ों रुपयोंका दान करनेवालोंसे छोटा दानी है ? चतुर्थ पाठकी प्रश्नावली 1 क्या दस हजारका कोई दानी पाँच लाखके किसी दानीसे बड़ा हो सकता है ? उदाहरण-द्वारा स्पष्ट करके बतलाओ ? 2 पाँच पाँच लाख रुपयोंका समान दान करनेवाले चार सेठों डालचन्द, ताराचन्द, रामानन्द और विनोदीराममें कौन बड़ा और कौन छोटा दानी है ? 3 गुप्त दान करके अपना नाम भी न चाहनेवाले सेठ रामानन्द __ को बड़ा दानी माननेमें क्या कोई आपत्ति है ? 4 किसी दानीका छोटा या बड़ा होना किस बातपर निर्भर है ? 5 सेठ दयाचन्द, सेठ ज्ञानानन्द, लालाविवेकचन्द और बाबू सेवाराममेंसे किसीके भी दानकी तुलनामें सेठ डालचन्द, ताराचन्द और विनोदीरामके दानोंका क्या मूल्य है ? 6 (क) दस दस हजारकी समान रकमके दानी सेठ दयाचन्द, ज्ञानानन्द, विवेकचन्द और सेवारामजी क्या एक ही कोटिके समान दानी हैं-उनमें कोई बड़ा-छोटा नहीं है ? और (ख) क्या वे दानके समान फलको प्राप्त होंगे ? 7 पुस्तकसे भिन्न दूसरे कुछ ऐसे उदाहरण उपस्थित करो जिनसे यह समझा जा सके कि दानीके बड़ा-छोटा होनेमें दानद्रव्यकी संख्याका कोई विशेष मूल्य नहीं है ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 47 48 49