Book Title: Agam 26 Prakirnak 03 Maha Pratyakhyan Sutra
Author(s): Punyavijay, Suresh Sisodiya, Sagarmal Jain
Publisher: Agam Ahimsa Samta Evam Prakrit Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 103
________________ ३८ मद महापच्चक्खाणपइण्णयं उदय से पैदा हुए आत्मा के परिणाम विशेष को भय कहते हैं । भय सात प्रकार के हैं - ( १ ) इहलोक भय, (२) परलोक भय, (३) आदान भय, (४) अकस्मात् भय, (५) वेदना भय, (६) मरण भय और (७) अश्लोक भय । सात भयों का उल्लेख समवायांगसूत्र में भी उपलब्ध होता है । किन्तु यहाँ पांचवा भय मरण भय न होकर आजीव भय कहा गया है शेष छह भयों के नाम एवं क्रम स्थानांगसूत्र के समान ही है । " Jain Education International यद्यपि दिगम्बर साहित्य में भी सात भयों का उल्लेख मिलता है, किन्तु उनके नाम एवं क्रम श्वेताम्बर साहित्य से भिन्न है । दिगम्बर साहित्य में उल्लेखित सात भय इस प्रकार हैं - (१) इहलोक (२) परलोक (३) अरक्षा (४) अगुप्ति (५) मरण (६) वेदना और (७) आकस्मिक भय । जाति आदि का अहंकार करना अथवा हर्ष और आवेश में उन्मत्त होना मद है । मद आठ प्रकार के कहे गए हैं * - (१) जातिमद (२) कुलमद (३) बलमद (४) रूपमद (५) तपोमद ( ६ ) श्रुतमद (७) लाभमद और (८) ऐश्वर्यमद । दिगम्बर साहित्य में भी संख्या की दृष्टि से तो मद आठ ही कहे गए हैं, किन्तु उनके नाम एवं क्रम भिन्न हैं । दिगम्बर साहित्य में उल्लेखित आठ मद इस प्रकार हैं - ( १ ) विज्ञान (२) ऐश्वर्य (३) आज्ञा (४) कुल (५) बल (६) तप (७) रूप और (८) जाति मद । १. (क) स्थानांग, ७/२७, (ख) श्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह, भाग २, पृ० २६८ ॥ २. समवायांग ७ / ३७ । ३. जैनेन्द्र सिद्धान्त कोश, भाग ३, पृ० २१७ । ४. (क) स्थानांग ८/२१, (ख) समवायांग ८ / ४४ । ५. जैनेन्द्र सिद्धान्त कोश, भाग ३, पृष्ठ २७० । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115