Book Title: Agam 10 Ang 10 Prashna Vyakaran Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 6
________________ समर्पण जिनके जीवन का क्षण-क्षण, कण-कण परम उज्ज्वल, निर्मल संयमाराधन से अनुप्राणित था, जिनका व्यक्तित्व सत्य, शील तथा प्रात्मशौर्य की दिव्य ज्योति से जाज्वल्यमान था, ___ध्यान तथा स्वाध्याय के सुधा-रस से जो सर्वथा प्राप्यायित थे धर्मसंघ के समुन्नयन एवं समुत्कर्ष में जो सहज प्रात्मतुष्टि की अनुभूति करते थे,. "मनसि वचसि काये पुण्यपीयूषपूर्णाः" के जो सजीव निवर्शन थे, मेरे संयम-जीवितव्य, विद्या-जीवितव्य तथा साहित्यिक सर्जन में जिनकी प्रेरणा, सहयोग, प्रोत्साहन मेरे लिए अमर वरदान थे, आगम-वाणी की भावात्मक परिव्याप्ति जिनकी रग-रग में उल्लसित थी, मेरे सर्वतोमुखी अभ्युदय, धर्मशासन के अभिवर्धन तथा अध्यात्म-प्रभावना में ही जिन्होंने जीवन की सारवत्ता देखी, उन परम श्रद्धास्पद, महातपा, बालब्रह्मचारी, संयमसूर्य, मेरे समादरणीय गुरुपम, ज्येष्ठ गुरु-बन्धु, स्व. उप प्रवर्तक परम पूज्य प्रातःस्मरणीय मुनि श्री व्रजलालजी स्वामी म. सा. की पुण्य स्मृति में, श्रद्धा, भक्ति, प्रादर एवं विनयपूर्वक समर्पित -मधुकर मुनि

Loading...

Page Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 ... 359