Book Title: Agam 02 Ang 02 Sutrakrutang Sutra
Author(s): Gopaldas Jivabhai Patel
Publisher: Sthanakvasi Jain Conference

View full book text
Previous | Next

Page 149
________________ सूत्रकृतांग के सुभाषित चित्तमन्तमाच वा, परिगिज्झ किसामवि । ... अन्नं वा अणुजाणाई, एवं दुक्खा ण मुच्चई ॥... जब तक मनुष्य (कामिनी कांचन आदि) सचित्त या अचित्त पदार्थों में आसक्ति रखता है, तब तक वह दुःखों से मुक्त नहीं हो सकता। [१-१-२] . सयं तिवायए पाणे, अदुवाऽन्नेहिं घायए। . . हणन्तं वाऽणुजाणाइ, वेरं वड्ढइ अप्पणो ॥ .. जब तक मनुष्य (अपने सुख के किये ) अन्य प्राणियों की . हिंसा करता रहता या करते हुये को भला समभता है, वह अपना 'वैर बढाता रहता है । [१-१-३] एवं खु नाणिगो सारं, जन हिंसई किंचण । अहिंसासमयं चेव एतावन्तं वियाणिया ॥ ज्ञानी के ज्ञान का सार यही है कि वह किसी की हिंसा नहीं करता । अहिंसा का सिद्धान्त भी तो ऐसा ही है। (१-४-१०) संबुज्झह किं न बुझंह ! संबोही खलु पेच दुल्लहा। . णो हूवणमंति राइओ, नो सुलभं पुणरावि जीवियं ।। : जागो! समझते क्यों नहीं ? मृत्यु के बाद ज्ञान प्राप्त होना दुर्लभ है। बीती हुई रात्रियां नहीं लौटती और मनुष्य-जन्म भी फिर 'मिलना सरल नहीं है । [२-१-१]

Loading...

Page Navigation
1 ... 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159