________________
१४८
वृन्दावनविलास
(१७)
शीलमाहात्म्य । जिनराज देव कीजिये मुझ दीनपर करुना। ___ भविवृन्दको अब दीजिये, इस शीलका शरना ।।टेका
शीलकी धारामें जो, स्नान करै है। ____ मलकमेको सो धोयके, शिवनार वरै है।
व्रतराजसों वेताल, व्याल काल डरै है। _____उपसर्गवर्ग घोरकोट कष्ट टरै है ॥ १॥ तप दान ध्यान जाप जपन, जोग अचारा ।
इस शीलसे सब धर्मके, मुंहका है उजारा ॥ शिवपंथ ग्रंथ मंथके निम्रन्थ निकारा ।
विन शील कौन कर सकै संसारसे पारा ॥ २॥ इस शीलसे निर्वान नगरकी है अवादी । ___षठशलाका कौन, ये ही शील सवादी ।।
सव पूज्यके पदवीमें है परधान ये गादी। ___ अठरासहस्र भेद भने वेद अवादी ॥३॥ इस शीलसे सीताको हुआ आगसे पानी ।
पुरद्वार खुला चलनिमें भर कृपसो पानी ॥ नृप ताप टरा शीलसे रानी दिया पानी । ___ गंगामें ग्राहसों वची इस शीलसे रानी ॥ ४ ॥ इस शीलहीसे सांप सुमनमाल हुआ है।
दुख अंजनाका शीलसे उद्धार हुआ है।