Book Title: Sramana 1998 01
Author(s): Ashokkumar Singh, Shivprasad, Shreeprakash Pandey
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 121
________________ १२० श्रमण/जनवरी-मार्च/१९९८ तथा पंचाल जनपद की राजधानी काम्पिल्य के महाभारतकालीन खंडहरों-टीलों आदि की ओर इटली के पुरातत्त्वविदों का ध्यान आकर्षित कर वहाँ सर्वेक्षण आदि कार्यों में उन्हें सक्रिय सहयोग प्रदान करने के उपलक्ष्य में श्री बांठिया जी को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। काम्पिल्य में विस्तृत उत्खनन कार्य के लिये काम्पिल्य प्रोजेक्ट नामक एक परियोजना तैयार की गयी है जिसपर लगभग ६ करोड़ रुपये व्यय होगें और इसका आधा भाग भारत सरकार तथा आधा भाग इटली की सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इस अवसर भारत और इटली के प्रमुख पुरातत्त्वविदों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि यदि यह परियोजना सफल हो जाती है तो हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की भांति काम्पिल्य का भी नाम विश्व में प्रसिद्ध हो जायेगा। डॉ० जगदीश चन्द्र जैन पर डाक टिकट जारी पुणे, २८ जनवरी : विख्यात् प्राच्य विद्या संशोधक डॉ० जगदीश चन्द्र जैन पर भारत सरकार के डाक विभाग ने एक डाक टिकट जारी किया। इसका विमोचन पूर्व केन्द्रीय मंत्री और योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री मोहन धारिया ने भंडारकर प्राच्य विद्या संशोधन संस्थान, पुणे में आयोजित एक समारोह में किया। भारतीय डाक विभाग ने इससे पूर्व लाला लाजपत राय, डॉ० विक्रम साराभाई, कर्मवीर भाऊराव पाटिल और मुनि श्री मिश्रीमलजी महाराज पर भी पूर्व में डाक टिकट प्रकाशित किये हैं। आचार्य श्री देवेन्द्रमुनि शास्त्री के सान्निध्य में उदयपुर में भव्य दीक्षा समारोह सम्पन्न उदयपुर, ९ फरवरी : आचार्य सम्राट श्री देवेन्द्रमुनि शास्त्री के पावन सान्निध्य में पंजाब निवासी दो बाल मुमुक्षुओं- विकास जैन और अरुण जैन की एक भव्य समारोह में आर्हती दीक्षा सम्पन्न हुई। इस सुअवसर पर स्थानकवासी जैन समाज के गण्यमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 'स्वराज्य और जैन महिलायें 'नामक पुस्तक का विमोचन डॉ० श्रीमती ज्योति जैन द्वारा लिखित “स्वराज्य और जैनमहिलायें' नामक पुस्तक का पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के समीपवर्ती जैन अतिशय तीर्थक्षेत्र वहलना पर आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ० अरविन्द जैन ने लोकार्पण किया। श्रीमती जैन, जैन विद्या के उदीयमान नक्षत्र, प्रसिद्ध विद्वान् डॉ० कपूरचन्द जैन की धर्मपत्नी हैं। पति-पत्नी दोनों ही अपने अन्यान्य शैक्षणिक

Loading...

Page Navigation
1 ... 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136