Book Title: Sramana 1998 01
Author(s): Ashokkumar Singh, Shivprasad, Shreeprakash Pandey
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi
View full book text
________________
श्रमण
जैन-जगत्
मद्रास में 'Pearls of Jaina Wisdom' का भव्य लोकार्पण समारोह
मद्रास, ५ नवम्बर, ९७ भगवान् महावीर फाउन्डेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सुगाल चंद जैन ने दि० ५ नवम्बर को प्रात: साढ़े नौ बजे मद्रास में आयोजित एक विहा
FOUN, TION For Y
ou
संक्षिप्त किन्तु भव्य समारोह में श्री दुलीचन्द जैन द्वारा लिखित और पार्श्वनाथ विद्यापीठ द्वारा प्रकाशित Pearls of Jaina Wisdom नामक पुस्तक का विमोचन किया। मुनि श्री जसराज जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुए इस समारोह में श्री कृष्णचन्द्र जी चौरड़िया, श्री कैलाशमल जी दूगड़, श्री एस० श्रीपाल, श्री सुरेन्द्र एम० मेहता, श्री जी० एल० सुराना आदि गणमान्य श्रावक उपस्थित थे। इटली के प्रधानमंत्री द्वारा श्री हजारीमल जी बांठिया का सम्मान म नई दिल्ली, ६ जनवरी : सुप्रसिद्ध समाजसेवी, साहित्यरसिक और पंचालशोध संस्थान, कानपुर के संस्थापक व कार्यवाहक अध्यक्ष श्री हजारीमल जी बांठिया का दि० ६ जनवरी १९९८ को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में इटली के प्रधानमंत्री माननीय प्रो० रोमनो प्रोदो द्वारा सम्मान किया गया। ज्ञातव्य है कि भगवान् विमलनाथ की जन्मभूमि