________________
श्रमण
जैन जगत्
निःशुल्क विकलांग शिविर का आयोजन दिगम्बर जैन महासमिति द्वारा शीघ्र ही महावीर वाटिका, दरियागंज, नई दिल्ली में नि:शुल्क विकलांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान किये जायेंगे। विकलांग व्यक्ति अपना नाम और पता दिगम्बर जैन महासमिति, श्रीखण्डेलवाल दि० जैन मन्दिर, शिवाजी स्टेडियम, कनाट प्लेस, नई दिल्ली ११०००१ पर भेजें। जो संस्थायें विकलांग व्यक्तियों के उत्थान में कार्यरत हैं, यदि उनके पास विकलांग व्यक्तियों के नाम व पते हैं तो वे भी इनका विवरण उपर्युक्त पते पर भेज कर इस शिविर को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें जिससे अधिक से अधिक विकलांग व्यक्ति इस शिविर से लाभान्वित हो सकें।
प्रो० सागरमल जैन का महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में व्याख्यान
महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के तत्त्वावधान में सर्वधर्मसमभाव : राष्ट्रीय व्याख्यानमाला के अन्तर्गत १ जून १९९६ को सायंकाल ६ बजे पार्श्वनाथ विद्यापीठ के निदेशक प्रो०सागरमल जैन का व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वहाँ के कुलपति प्रो०रामकुमार त्रिपाठी ने किया। इस सुअवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के विद्वान, प्राध्यापक तथा छात्र उपस्थित रहे। पार्श्वनाथ विद्यापीठ के प्रवक्ता डॉ० श्रीप्रकाश पाण्डेय की इस सुअवसर पर उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।
जैन एकता महामण्डल का द्वितीय अधिवेशन सम्पन्न मुम्बई १४ जून : जैन एकता महामण्डल, मुम्बई का द्वितीय अधिवेशन दिनांक १४ जून को मुम्बई के गोवालिया टैंक स्थित तेजपॉल हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मोफतराज मुणोत ने की। इस समारोह में सेबी के अध्यक्ष
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org