Book Title: Sramana 1996 07
Author(s): Ashok Kumar Singh
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 110
________________ १०८ : श्रमण/जुलाई-सितम्बर/ १९९६ मूल्यपरक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न ५ अगस्त, १९९६ को गाँधी विद्या संस्थान राजघाट में मूल्यपरक शिक्षा का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर आहूत संगोष्ठी के प्रथम उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम डॉ० ललित मोहन चंदोला ने समागत विद्वानों का स्वागत किया। पार्श्वनाथ विद्यापीठ के निदेशक प्रो० सागरमल जैन ने संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए अपने उद्बोधन में मूल्यपरक शिक्षा के महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। प्रो० सुरेन्द्र वर्मा, विभागाध्यक्ष, अहिंसा, शांति शोध एवं मूल्य शिक्षा विभाग, पार्श्वनाथ विद्यापीठ ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन प्रो० सत्येन्द्र त्रिपाठी, समाजशास्त्र विभाग, का०हि०वि०वि० ने दिया एवं प्रो० शुएब ने अन्त में संगोष्ठी में पधारे सभी विद्वानों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मुनि श्री क्षमासागर जी महाराज का चातुर्मास इन्दौर में इन्दौर, १६ अगस्त, तप त्याग और भक्ति से परिपूर्ण चातुर्मास के पावन अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में श्रमण संस्कृति के प्रखर संत आचार्य विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री क्षमासागरजी महाराज जिनका इन्दौर में प्रथम चातुर्मास है ने पत्रकारों को सम्बोधित किया, आपके साथ ऐलक श्री उदारसागरजी एवं ऐलक महाराज श्री सम्यक्त्व सागरजी ने भी में इसमें भाग लिया । समवशरण मंदिर परिसर में मुनि एवं संघ विराजमान है और इसी पावन स्थली में संघ का चातुर्मास पूरी भव्यता और धार्मिक जागरण के साथ प्रारम्भ हो गया है। व्यावहारिक शिक्षा में एम० टेक० मुनिश्री क्षमासागरजी महाराज देश के प्रखर तपस्वी हैं। पत्रकार वार्ता में चातुर्मास सेवा समिति के चेयरमैन श्री सुन्दर लाल जैन एवं संयोजक द्वय श्री अशोक डोसी तथा प्रदीप कासलीवाल ने बताया कि वर्षायोग के अवसर पर मुनि संघ के सानिध्य में कई विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। " करुणा दिवस" (भगवान् नेमीनाथ का दीक्षा कल्याण) २० अगस्त, भगवान् पार्श्वनाथ निर्वाण दिवस (मोक्ष सप्तमी) २१ अगस्त, आचार्य शांति सागर समाधि दिवस १४ सितम्बर, भगवान् महावीर निर्वाण महोत्सव ११ नवम्बर को आयोजित किए जा रहे है। पार्श्वनाथ विद्यापीठ में मासिक संगोष्ठी आयोजन योजना प्रारम्भ विगत दिनों विद्यापीठ के प्राङ्गण में विद्यापीठ के प्रबन्ध मण्डल के संयुक्त सचिव माननीय श्री इन्द्रभूति बरड़ जी, न्यूकेम लिमिटेड, फरीदाबाद की उपस्थिति में विद्यापीठ के शिक्षकवर्ग, और शोध छात्रों द्वारा नियमित रूप से मासिक संगोष्ठी में शोधपत्र प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 108 109 110 111 112 113 114 115 116