Book Title: Sramana 1995 07
Author(s): Ashok Kumar Singh
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 91
________________ जैन जगत् पार्श्वनाथ विद्यापीठ में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री भारतीतीर्थ जी महाराज का भव्य स्वागत श्री शारदापीठ शृंगेरी के जगदगुरु शंकराचार्य श्री भारतीतीर्थ जी महाराज का दि० १३-१२-६४ को सायंकाल ५ बजे विद्यापीठ में शुभागमन हुआ। इस अवसर पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो० वी० वेंकटाचलम्; गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो० वी० एम० शुक्ल; प्रो० लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी, वर्तमान रेक्टर, का० हि० वि० वि०; डी० रे० का०, वाराणसी के महाप्रबन्धक श्री राजेन्द्र कुमार जैन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय विद्वान् श्रद्धालुजन तथा जैन समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। विद्यापीठ के मंत्री आदरणीय श्री भूपेन्द्रनाथ जी जैन एवं श्री माँगेराम शर्मा, अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा; की इस सुअवसर पर उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय ' रही। श्री भारतीतीर्थ जी महाराज ने इस अवसर पर विद्यापीठ के मुख्य भवन के द्वितीय तल पर नवनिर्मित विशाल सभागार में जैन स्थापत्य और मूर्तिकला पर 220 500 A SPAN प्रो० सागरमल जैन जगद्गुरु श्री शंकराचार्य जी को माल्यार्पण करते हुए Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104