________________
पुस्तक -- सचित्र महावीर कथा लेखक -- सुभद्र मुनिः प्रकाशक -- मुनि मायाराम सम्बोधि प्रकाशन, दिल्ली संस्करण -- द्वितीय 1993, मूल्य -- पन्द्रह रुपये मात्रः आकार -- डिमाई पेपर बैक
इस पुस्तक में श्री सुभद्र मुनिजी ने जैनधर्म के आराध्य तीर्थंकर महावीर के विषय में उनसे सम्बन्धित प्रेरक प्रसंगों को मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया है। इस सचित्र पुस्तक के माध्यम से बच्चों को विषय समझने में सुगमता होगी।
इस पुस्तक से बच्चों को भगवान महावीर के बारे में शिक्षा-प्रद जानकारी मिलेगी, ऐसी आशा है।
पुस्तक -- चेतना के पड़ाव लेखिका -- किरण भूतोड़ियाः प्रकाशक -- प्रियदर्शी प्रकाशन, कलकत्ता, संस्करण 19937 मूल्य -- पचास रुपये मात्रः आकार -- डिमाई पेपर बैक
चेतना के पड़ाव किरण भतोडिया द्वारा विरचित काव्य-संग्रह है। इस कविता-संग्रह की कविताओं में लेखिका ने अपनी अनुभूतियों को अभिव्यक्त किया है। ये कवितायें अलग-अलग रुचि एवं रस की हैं। इन कविताओं में एक ओर भक्ति, समर्पण और प्रेम की भावनात्मक कवितायें हैं तो दूसरी ओर लेखिका की दार्शनिक और बौद्धिक अभिरुचि भी दिखायी देती है।
इस काव्य-संग्रह में संग्रहीत कवितायें मधुर, सरस व हृदय स्पर्शी हैं। कवयित्री का आध्यात्मिक जीवन के सूत्रों को कविता की शैली में प्रस्तुत करने का यह एक सार्थक प्रयास
पुस्तक प्रशंसनीय है।
पुस्तक -- अध्यात्म के परिपार्श्व में लेखक -- डॉ. निजामुद्दीनः प्रकाशक -- जैन विश्व भारती, लाडनूं (राजस्थान ); संस्करण -- प्रथम 19937 मूल्य -- पचास रुपये मात्र आकार--डिमाई पेपर बैक
"अध्यात्म के परिपार्श्व में" नामक इस ग्रन्थ में लेखक ने जैनधर्म-दर्शन के अनेक गम्भीर विषयों पर अपनी लेखनी चलाकर उनके वास्तविक स्वरूप को स्पष्ट करने का प्रयास किया है। डॉ. निजामुद्दीन ने इस पुस्तक में इस्लामी साधना को वैष्णव और जैन साधनाओं से जोड़कर जो तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया है वह न केवल स्तुत्य है अपितु इस्लाम को भारतीय
68
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org