________________
प्रो. सागरमल जैनजी का अमेरिका प्रस्थान
पूज्य सोहनलाल स्मारक पार्श्वनाथ शोधपीठ, वाराणसी के निदेशक प्रो. सागरमलजी जैन अमेरिका में रह रहे प्रवासी जैन समाज के आमन्त्रण पर 30 अगस्त 1994 को अमेरिका के लिए प्रस्थान किया। आप अपने डेढ़ माह की यात्रा के दौरान अमेरिक के वाशिंगटन, न्यूयार्क, सेण्ट लुईस आदि नगरों में जैनधर्म के विभिन्न पदों पर व्याख्यान देगें।
आपके 10 अक्टूबर तक वापस लौटने की सम्भावना है।
डॉ. जितेन्द्र बी.शाह का अमेरिकाप्रस्थान
शारदाबेन चिमनभाई एजुकेशनल रिसर्च सेन्टर, अहमदाबाद के निदेशक डॉ. जितेन्द्र बी. शाह ने अमेरिकी जैन समाज के आमन्त्रण पर अगस्त के द्वितीय सप्ताह में अमेरिका के लिए प्रस्थान किया। ___ आपके 10 अक्टूबर तक वापस आने की सम्भावना है। लगभग दो माह की अपनी अमेरिका यात्रा में आप अमेरिका के कई शहरों में जैनधर्म के विविध पक्षों पर व्याख्यान देगें।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org