Book Title: Shatkhandagama Pustak 05
Author(s): Pushpadant, Bhutbali, Hiralal Jain, Fulchandra Jain Shastri, Devkinandan, A N Upadhye
Publisher: Jain Sahityoddharak Fund Karyalay Amravati

View full book text
Previous | Next

Page 428
________________ १३८] छक्खंडागमे जीवट्ठाणं [ १, ८, ३१९. को गुणगारो ? संखेज्जा समया। मिच्छादिट्ठी असंखेज्जगुणा ॥ ३१९ ॥ को गुणगारो ? आवलियाए असंखेज्जदिभागो । असंजदसम्मादिट्ठी संखेज्जगुणा ॥ ३२० ॥ आरणच्चुदरासिस्स पहाणत्तपरियप्पणादो।। असंजदसम्मादिहिट्ठाणे सव्वत्थोवा उवसमसम्मादिट्ठी॥३२१ ॥ कुदो ? अंतोमुहुत्तसंचयादो । खइयसम्मादिट्ठी असंखेज्जगुणा ॥ ३२२ ॥ को गुणगारो ? आवलियाए असंखेज्जदिभागो। वेदगसम्मादिट्ठी संखेज्जगुणा ॥ ३२३ ॥ खओवसमियसम्मत्तादो। गुणकार क्या है ? संख्यात समय गुणकार है। शुक्ललेश्यावालोंमें सम्यग्मिथ्यादृष्टियोंसे मिथ्यादृष्टि जीव असंख्यातगुणित हैं ॥ ३१९ ॥ गुणकार क्या है ? आवलीका असंख्यातवां भाग गुणकार है। शुक्ललेश्यावालोंमें मिथ्यादृष्टियोंसे असंयतसम्यग्दृष्टि जीव संख्यातगुणित हैं ॥ ३२०॥ क्योंकि, यहांपर आरण-अच्युतकल्पसम्बन्धी देवराशिकी प्रधानता विवक्षित है। शुक्ललेश्यावालोंमें असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें उपशमसम्यग्दृष्टि जीव सबसे कम हैं ॥ ३२१ ॥ क्योंकि, उनका संचयकाल अन्तर्मुहूर्त है। शुक्ललेश्यावालोंमें असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें उपशमसम्यग्दृष्टियोंसे क्षायिकसम्यग्दृष्टि जीव असंख्यातगुणित हैं ॥३२२ ॥ गुणकार क्या है ? आवलीका असंख्यातवां भाग गुणकार है। शुक्ललेश्यावालोंमें असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें क्षायिकसम्यग्दृष्टियोंसे वेदकसम्यग्दृष्टि संख्यातगुणित हैं ॥ ३२३ ॥ क्योंकि, वेदकसम्यग्दृष्टियोंके क्षायोपशमिक सम्यक्त्व होता है (जिसकी प्राप्ति सुलभ है)। १ मिथ्यादृष्टयोऽसंख्येयगुणाः । स. सि. १, ८. २ असंयतसम्यग्दृष्टयोऽसंख्येयगुणाः (१)। स. सि. १, ८. Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481