Book Title: Shat Pahuda Grantha
Author(s): Jain Siddhant Pracharak Mandali Devvand
Publisher: Jain Siddhant Pracharak Mandali Devvand

View full book text
Previous | Next

Page 134
________________ मनः पर्यय ज्ञान ) के धारी श्री तीर्थंकर परम देव भी तपश्चरण को करै हैं एसा निश्चय स्वरूप जान कर शान सहित होते हुवे भी तपश्चरण को करो। भावार्थ ~बहुत से पुरुष स्वाध्याय करने से तथा व्याकरण तर्क साहित्य सिद्धान्तादिक के पटन मात्र ही मे मिद्धि समझ लेते हैं उनके प्रबोध के लिये यह उपदेश है कि द्वादशांग के शाता और मन पर्यय झान कर भूषित तथा मति ज्ञान और अवधि शान धारी श्री तीर्थंकर भी वेला तला आदि उपवास कर के ही कर्म को भस्म करे हैं इससे शानवान पुरुष व्रत तप उपवासादि अवश्य करें। वाहरलिंगेणजुदो अब्भंतर लिंगरहित परियम्मो । सो सगचरित्तभट्टो मोक्त्वपहविणासगो साहू ।। ६१ ॥ वहिलिङ्गेनयुतः अभ्यन्तरलिङ्गरहित परिका । स स्वकचारित्रभ्रष्टः मोक्षपथविनाशकः साधुः ॥ अर्थ-जो वाह्य लिङ्ग ( नग्नमुद्रा ) कर महित है और जिसका चारित्र आत्मस्वरूप की भावना म हित है वह अपन आत्मीक चरित्र से भ्रष्ट है और मोक्षमार्ग को नष्ट कर है सुहेण भाविदंणाणं दुक्खे जादे विणस्सदि । तम्हा जहावलं जोई अप्पा दुक्खेहिं भावह ।। ६२ ॥ सुखेन भावितं ज्ञानं दुःखे जाते विनश्यति । तस्माद् यथावलं योगी आत्मानं दुःखैः भावयेत् ॥ अथ-सुखकर (नित्यभोजनादिक कर ) भावित किया हुवा शान दुःख आन पर ( भाजनादिक न मिलन पर ) नष्ट होजाता है इससे योगी यथा शक्ति आत्मा को दुःखा कर (उपवासादिक कर) अनुवासित करे अर्थात् तपश्चरण करें । आहारासणणिद्दा जयं च काऊण जिणवर मएण । झायव्बो णियअप्पा णाऊण गुरुवएसेण ॥ ६३ ॥ आहारासननिद्रा जयं च कृत्वा जिनवर मतेन । ध्यातव्यो निजात्मा ज्ञात्वा गुरु प्रशादेन ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149