Book Title: Sarvarthasiddhi Vachanika
Author(s): Jaychand Pandit
Publisher: Shrutbhandar va Granthprakashan Samiti Faltan

View full book text
Previous | Next

Page 374
________________ ०००००० वच तप बाह्यद्रव्यकी अपेक्षा लिये हैं । तात आहारादिकका त्याग करना आदि इनमें प्रधान हैं । तातें इनकू बाह्यतप कहै हैं, तथा परके ए तप प्रत्यक्ष हैं, सर्वलोक इन तपनिकू जाने हैं, तातें भी बाह्यतप कहिये । तथा बाह्य कहिये मोक्ष मार्गते बाह्य जे मिथ्यादृष्टि ते भी इनकू करै हैं । तातें भी इनकू बाह्यतप कहिये हैं ॥ आगें अभ्यंतर तपके भेद सर्वार्थ- दिखावनेत सूत्र कहै हैंसि दि निका टि का ॥ प्रायश्चित्तविनयवैयावृत्यस्वाध्यायव्युत्सर्गध्यानान्युत्तरम् ॥ २० ॥ म.९ ३६४ याका अर्थ-- प्रायश्चित्त, विनय, वैयावृत्य, स्वाध्याय, व्युत्सर्ग, ध्यान ए छह उत्तर कहिये दूसरा जो अभ्यंतरतप ताके भेद हैं । इनकै अभ्यंतरपणा कैसे हैं ? सो कहै हैं । ए तप अन्यमतिनिकरि नाहीं कीजिये हैं। तथा मनकूही अवलंब्यकरि इनका प्रवर्तन है । तथा बाह्यद्रव्यकी अपेक्षा इनमें प्रधान नाहीं हैं, तातें इनकै अभ्यंतरपणा है । तहां २ प्रमादके वशते व्रतमें दोप उपजै ताके मेटनेझं करिये सो तौ प्रायश्चित्त है ॥ १ ॥ पूज्य पुरुपनिका आदर करना, सो विनय है ॥ २ ॥ कायकी चेष्टाकरि तथा अन्यद्रव्यकरि जो उपासना टहल करना, सो वैयावृत्य है ॥ ३ वि आलस्यका त्याग, सो स्वाध्याय है ॥ ४॥ परद्रव्यकेवि यह मैं हूं यह मेरा है ऐसा संकल्पका त्याग, सो १ व्युत्सर्ग है ॥ ५॥ चित्तका विक्षेप चलाचलपनेका त्याग, सो ध्यान हैं ॥ ६ ॥ ऐसें छह अभ्यंतरतप हैं ॥ आगें इन तपनिके भेद कहने सूत्र कहै हैं ॥ नवचतुर्दशपंचद्विभेदा यथाक्रमं प्राग्ध्यानात् ॥ २१ ॥ याका अर्थ- नवभेद प्रायश्चित्तके, च्यारिभेद विनयके, दशभेद वैयावृत्यके, पांचभेद स्वाध्यायके, दोयभेद व्युत्सर्गके ऐसे अनुक्रमतें जानने । ए ध्यानतें पहले पांच तपके भेद हैं । इहां यथाक्रमवचनतें प्रायश्चित्त नवभेद है इत्यादि जानना । वहरि प्राग्ध्यानात् इस वचनतें ध्यानके भेद बहुत हैं। तातें आगे कहसी ऐसा जानना ॥ आगे आदिका प्रायश्चित्ततपके नवभेद कहे, तिनका स्वरूपभेदके निर्णयके अर्थि सूत्र कहै हैं ॥ आलोचनप्रतिक्रमणतदुभयविवेकव्युत्सर्गतपश्छेदपरिहारोपस्थापनाः ॥ २२ ॥ l याका अर्थ--- आलोचन, प्रतिक्रमण, ते दोऊ, विवेक, व्युत्सर्ग, तप, छेद, परिहार, उपस्थापना ए नवभेद प्रायश्चित्ततपके :

Loading...

Page Navigation
1 ... 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407