Book Title: Sanskrit Vyakaran Shastra ka Itihas 01 Author(s): Yudhishthir Mimansak Publisher: Yudhishthir Mimansak View full book textPage 5
________________ प्राक्कथन (प्रथम-संस्करण) .. पं० युधिष्ठिरजी मीमांसक का यह ग्रन्थरत्न विद्वानों के सम्मुख उपस्थित है। कितने वर्ष कितने मास और कितने दिन श्री पण्डितजी को इसके लिये दत्तचित्त होकर देने पड़े, इसे मैं जानता हूं। इस काल के महान् विघ्न भी मेरी प्रांखों से ओझल नहीं हैं। ___ भारतवर्ष में अंग्रेजों ने अपने ढङ्ग के अनेक विश्वविद्यालय स्थापित किए। उनमें उन्होंने अपने ढङ्ग के अध्यापक और महोपाध्याय रक्खे । उन्हें आर्थिक कठिनाइयों से मुक्त करके अंग्रेजों ने अपना मनोरथ सिद्ध किया। भारत अब स्वतन्त्र है, पर भारत के विश्वविद्यालयों के प्रभूत-वेतन-भोगी महोपाध्याय scientific विद्यासंबन्धी और critical तर्कयक्त लेखों के नाम पर महा अन्त और अविद्या-युक्त बातें ही लिखते और पढ़ाते जा रहे हैं। __ऐसे काल में अनेक आर्थिक और दूसरी कठिनाइयों को सहन करते हुए जब एक महाज्ञानवान् ब्राह्मण सत्य की पताका को उत्तोलित करता है, और विद्या-विषयक एक वज्रग्रन्थ प्रस्तुत करके नामधारी विद्वानों के अनृतवादों का निराकरण करता है, तो हमारी आत्मा प्रसन्नता की पराकाष्ठा का अनुभव करती है। भारत शीघ्र जागेगा, और विरोधियों के कुग्रन्थों के खण्डन में प्रवृत्त होगा। ऐसा प्रयास मीमांसकजी का है। श्री ब्रह्मा, वायु, इन्द्र, भरद्वाज आदि महायोगियों तथा ऋषियों के शतशः आशीः उनके लिये हैं। भगवान् उन्हें बल दें कि विद्या के क्षेत्र में वे अधिकाधिक सेवा कर सकें। मैं इस महान् तप में अपने को सफल समझता हैं। इस ग्रन्थ से भारत का एक बड़ी त्रुटि दूर हुई है । जो काम राजवर्ग के बड़े-बड़े लोग नहीं कर रहे है, वह काम यह ग्रन्थ करेगा। इससे भारत का शिर ऊंचा होगा। श्री बाबा गुरुमुसिंहजी का भवन ] पार्यविद्या का सेवक ... अमृतसर कार्तिक शुक्ला १५ सं० २००७ वि० ) . . भगवद्दत्तPage Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 ... 770