Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 2
________________ सरस्वती वन्दना वन्दनीय माँ ! पूजनीय माँ ! हाथ जोडकर मैं तेरी करुं वन्दना, मेरी वन्दनीय माँ ! पूजनीय माँ ! मानव को उसका विश्वास छल रहा आज सुभ्रा ही को क्यों ? मधुपा न छल रहा, सरगम मे यह कैसी, यह विकल वेदना मेरी वन्दनीय माँ ! पूजनीय माँ ! वसुधा क्यों व्यथित हुई, अंतरज्वाला से, बिखर रहे सुमन आज क्यों वनमाला से, अलसाई सी है क्यों ? मधुर कल्पना मेरी वन्दनीय माँ ! पूजनीय माँ ! मधुबन में कोयल ने बिरहा गाया क्यों ? पावस में आँखियों ने नीर बहाया क्यों ? पूनम की साँझ छिपा क्यो है चन्द्रमा ? मेरी वन्दनीय माँ ! पूजनीय माँ ! जकड रहा अन्तरतम गहन अंधकार से तडफ रहा मन यह अज्ञान के विकार से बिखरा दो माँ, इसमें शुभ्र ज्योत्सना मेरी वन्दनीय माँ ! पूजनीय माँ ! कलुषित को निष्कलंक कर दे, माँ तू, कुंठा को आज नया स्वर दे, माँ तू, जागृत कर दे मन की सुप्त चेतना मेरी वन्दनीय माँ ! पूजनीय माँ !

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 ... 122