Book Title: Sajjan Chittavallabh Satik
Author(s): Nathuram Munshi
Publisher: Nathuram Munshi

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ श्रीसज्जनचित्तबल्लभ सटीक । १६ wwwwwwwwnn दृाश्वः पुनरागमिष्यतियमो नज्ञाय तेतत्वतस्तस्मादात्महितं कुरुत्वम चिराद्धम्मैजिनेंद्रोदितम् ॥ १४ ॥ ॥ भाषाटीका ॥ हे श्रात्मा तू औरों के मरण को मरण नहीं गिनता है । इसीसे अपने को सदा अमर विचारता है। इन इंद्रिय समूहरूप हाथीका दवायाहुवा भ्रमता फिरता है ठीक यह भी नहीं जानता है कि दुर्निवारकाल कव ( कल या परसों आदि कब) अवश्य श्रावेगा । इस लिये अपना हितकारी सर्वज्ञ केवली का कहा हुआ धर्म तू शीघ्र ही धारण कर ॥ भावार्थ जब काल - चानक जावेगा तब कुछ भी करतव्य काम न आ वेगा इससे पहिले से ही बीतराग धर्मको धारणकर १४ सौख्यंवाञ्छसिकिन्त्वयागतभवे दानंतपोवाकृतं नोचेत्त्वंकिमिहैवमे वलभसेलब्धंतदत्रागतं । धान्यंकिं लभतेविनापिवपनं लोकेकुटुम्बीज नो देहे कीटक भक्षितेक्षसदृशेमोहंवृ थामाकृथा ।। १५ ।। An Aw

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33