Book Title: Rom Rom Ras Pije Author(s): Lalitprabhsagar Publisher: Jityasha Foundation View full book textPage 2
________________ 'रोम-रोम रस पीजे' महोपाध्याय श्री ललितप्रभ सागरजी के अनुभवों का जितना विस्तार है, चिन्तन और भावना की गहराई भी उतनी ही है । जितनी विविधता है, उतनी ऊँचाई भी है । वक्तव्य में सादगी पर पैठ पैनी । इन रस- पूर्ण जीवन - सूत्रों में हर आयाम उजागर हुआ है, फिर चाहे वह निजी हो या सार्वजनीन प्राध्यात्मिक हो या व्यावहारिक । जीवन के हर मोड़ पर सहकारी हैं सूक्त - वचन । सुख में हृदय की किल्लोल बनकर और दुःख में मित्रवत् सहभागी बनकर । पान करें रस का, ह्रर वचन से झरते अमृत का रोम-रोम से, तहेदिल से | , ये , Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 ... 98