Book Title: Pruthvi ke Akar evam Bhraman ke Vishay me Samikshtmak Prashnavali
Author(s): Abhaysagar
Publisher: Jambudwip Nirman Yojna
View full book text
________________
अत्यन्त वेग से किसी अन्य बिन्दु की अोर वेगपूर्वक जा रहा है, वह बिन्दु किस प्रकार जाना गया ? तथा इस गति का वेग कितना और किस प्रकार निश्चित किया ? तथा 'अपने समस्त परिवार के साथ' इसका क्या तात्पर्य है ?
१६-सूर्य गतिशील है, इसका क्या प्रमाण है ?
१७-पृथ्वी २३।। डिग्री का कोना बनाकर सूर्य के पास पास
घूमती है, यह कैसे निश्चय किया गया ?
१८-२३।। डिग्री का ज्ञान के से हमा? इससे अधिक या कम क्यों
नहीं?
१६-पृथ्वी २३।। डिग्री से अधिक या कम कोना नहीं बनाये
ऐसा नियन्त्रण किसके आधार पर होता है और कौन करता है ?
२०-पदि पृथ्वी सचमुच हो वेग से घूमती हो, तो वायु का वेग
कितना अधिक रहेगा और वह भी पश्चिम से पूर्व की ओर
ही रहना चाहिये। २१-चन्द्रमा अपनी धुरी पर घूमता है और पृथ्वी भी अपनी
धुरी पर घूमती है तो चन्द्रमा का एक ही भाग सदा क्यों दिखाई देता है ?
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com