________________
तीसरा बहुवक्तव्यता पद - पुद्गल द्वार
३८७
************************************************************************************
क्षेत्र के ३ अल्पबहुत्व - एक प्रदेशावगाढ़ (एक आकाश प्रदेश में रहे हुए), संख्यात प्रदेशावगाढ़ और असंख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गलों का द्रव्य की अपेक्षा, प्रदेश की अपेक्षा, द्रव्य और प्रदेश की अपेक्षा अल्पबहुत्व
१. सबसे थोड़े एक प्रदेशावगाढ़ पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा २. संख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा संख्यात गुणा ३. असंख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा असंख्यात गुणा। ____२. सबसे थोड़े एक प्रदेशावगाढ़ पुद्गल अप्रदेश की अपेक्षा २. संख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गल प्रदेश की अपेक्षा संख्यात गुणा ३. असंख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गल प्रदेश की अपेक्षा असंख्यात गुणा।
३. सबसे थोड़े एक प्रदेशावगाढ़ पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा और अप्रदेश की अपेक्षा २. संख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा संख्यात गुणा ३. संख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गल प्रदेश की अपेक्षा संख्यात गुणा ४. असंख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा असंख्यात गुणा ५. असंख्यात प्रदेशावगाढ़ पुद्गल प्रदेश की अपेक्षा असंख्यात गुणा।
काल के तीन अल्पबहुत्व - एक समय की स्थिति वाले, संख्यात समय की स्थिति वाले और असंख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गलों का द्रव्य की अपेक्षा, प्रदेश की अपेक्षा तथा द्रव्य और प्रदेश की अपेक्षा अल्पबहुत्व
१. सबसे थोड़े एक समय की स्थिति वाले पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा २. संख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा संख्यात गुणा ३. असंख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल द्रव्य की . अपेक्षा असंख्यात गुणा। ___२. सबसे थोड़े एक समय की स्थिति वाले पुद्गल अप्रदेश की अपेक्षा २. संख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल प्रदेश की अपेक्षा संख्यात गुणा ३. असंख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल प्रदेश की अपेक्षा असंख्यात गुणा।
___३. सबसे थोड़े एक समय की स्थिति वाले पुद्गल द्रव्य और अप्रदेश की अपेक्षा २. संख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा संख्यात गुणा ३. संख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल प्रदेश की अपेक्षा संख्यात गुणा ४. असंख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा असंख्यात गुणा ५. असंख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल प्रदेश की अपेक्षा असंख्यात गुणा। . भाव के ६० अल्पबहुत्व - वर्ण, गंध और रस की अपेक्षा ३६ अल्पबहुत्व
१. एक गुण काले, संख्यात गुण काले, असंख्यात गुण काले और अनन्त गुण काले वर्ण वाले पुद्गलों की द्रव्य, प्रदेश और द्रव्य प्रदेश की अपेक्षा अल्पबहुत्व
२. सबसे थोड़े अनन्त गुण काले वर्ण के पुद्गल द्रव्य की अपेक्षा २. एक गुण काले वर्ण के
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org