Book Title: Paniniya Ashtadhyayi Pravachanam Part 06
Author(s): Sudarshanacharya
Publisher: Bramharshi Swami Virjanand Arsh Dharmarth Nyas Zajjar

View full book text
Previous | Next

Page 757
________________ पाणिनीय-अष्टाध्यायी-प्रवचनम् अन्वयः-संहितायां रषाभ्यां क्षुभ्ना - आदिषु नो णो न । अर्थ:-संहितायां विषये रेफषकाराभ्यां परेषु क्षुभ्नादिषु शब्देषु नकारस्य स्थाने णकारादेशो न भवति । ७४० उदा०-स क्षुभ्नाति। तौ क्षुभ्नीतः । ते क्षुभ्नन्ति । नॄन् (मनुष्यान्) नमयतीति नृनमन इत्यादिकम् । क्षुभ्नाति । क्षुभ्नीतः । क्षुभ्नन्ति । नृनमन । नन्दिन् । नगर। नरीनृत्यते । तृप्नु। नर्तन । गहन । नन्दन। निवेश। निवास। अग्नि। अनूप । आचार्यादणत्वं च । आचार्यानी हायन । इरिकादिभ्यो वनोत्तरपदेभ्यः संज्ञायाम् । इरिका । तिमिर । समीर । कुबेर । हरि । कर्मार। इति क्षुभ्नादिराकृतिगणः । अविहितलक्षणो णत्वप्रतिषेधः क्षुभ्नादिषु द्रष्टव्यः । । 1 आर्यभाषाः अर्थ-( संहितायाम् ) सन्धि - विषय में (रषाभ्याम्) रेफ और षकार से परवर्ती (क्षुभ्नादिषु) क्षुभ्ना आदि शब्दों में विद्यमान (नः) नकार के स्थान में (ण) णकार आदेश (न) नहीं होता है। उदा०-स क्षुभ्नाति । वह क्रोध करता है । तौ क्षुभ्नीत: । वे दोनों क्रोध करते हैं। क्षुति । वे सब क्रोध करते हैं। नृनमन । नर = नेता जनों का सत्कार करनेवाला, इत्यादि । सिद्धि - (१) क्षुभ्नाति । यहां 'क्षुभ सञ्चलने' (क्रया०प०) धातु से 'लट्' प्रत्यय और लकार के स्थान में 'तिप्' आदेश है। 'क्र्यादिभ्यः श्ना' ( ३ | १/८१) से 'श्ना' विकरण - प्रत्यय है। इस सूत्र से 'क्षुभ्' के षकार से परवर्ती 'ना' प्रत्यय के नकार को णकार आदेश का प्रतिषेध होता है। तस्-प्रत्यय में - क्षुभ्नीतः । 'ई हल्यघो:' ( ६ । ३ ।११३) से ईकार आदेश है - क्षुभ्नन्ति । 'श्नाभ्यस्तयोरातः' (६ । ४ ।११२) से आकार का लोप है। यहां ‘अट्कुप्वाङ्नुम्व्यवायेऽपिं (८ ।४ । २) से णकार आदेश प्राप्त था। अत: इस सूत्र स प्रतिषेध किया गया है। (२) नृनमनः। यहां नृ उपपद 'णम प्रहृत्वे शब्दे च' (भ्वा०प०) इस णिजन्त धातु से 'नन्दिग्रहिपचादिभ्यो ल्युणिन्यचः' (३ । १ । १३४ ) से नन्द्यादिलक्षण 'ल्यु' प्रत्यय और युवोरनाक (७/१/१) से 'यु' को 'अन' आदेश है। ऋकार में रेफश्रुति मानकर 'रषाभ्यां नो णः समानपदें' ( ८1४ 1१ ) से अथवा वा०- 'ऋवर्णाच्चेति वक्तव्यम्' (८/४ 1१) से णकार आदेश प्राप्त था । अतः उसका प्रतिषेध किया गया है। विशेषः क्षुध्नाति आकृतिगण है। सूत्र से अविहित णकारादेश का प्रतिषेध क्षुभ्नादि गण में समझना चाहिये । ।। इति णकारादेशप्रकरणम् । । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 755 756 757 758 759 760 761 762 763 764 765 766 767 768 769 770 771 772 773 774 775 776 777 778 779 780 781 782 783 784 785 786 787 788 789 790 791 792 793 794 795 796 797 798 799 800 801 802