________________
निर्ग्रन्थ प्रवचन पर सम्मतियां
_ [७१५ ] दिया है जिससे असली जबान का समझाना निहायत आसान हो जाता है। लाजी तशरीह और खुलासा बयान किताब की खूबी को और चार चांद लगा देता है । मैं पण्डितजी महाराज और इस किताब के शाय करने वाले को मुबारिक बाद देता हूँ।
(३१) . पं० गिरधारीलालजी नवरत्न झालरा पाटन से
ता० २ अगस्त के पत्र में। निर्ग्रन्थ प्रवचन सुन्दर और उपादेय पुस्तक है । हिन्दी भाषा भाषी इस . का उचित सत्कार करेगे ऐसी आशा है। .
(३२) श्रीमान् डाक्टर पी० एल० वैद्य एम० ए० ( कलकत्ता )
डी. लिट् (पेरिस ) प्रोफेसर संस्कृत और प्राकृत, वाडिया कालेज, पूना ।
निर्ग्रन्थ प्रवचन इसी तरह जैनियों के धर्म शास्त्रों के उपदेश का सार है । मैं चाहता हूं कि हर एक जैन यह नियम करले कि उस का कम से कम एक अध्याय रोज पढ़े और मनन करे ।
(३३) महामहोपध्याय डा० गंगानाथ झा, एम० ए० .
डी० लिट् व्हाइस चान्सलर,.
_इलाहबाद युनिवर्सिटी । यह तमाम जैन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी प्रमाणित होगी।
(३४) प्रोफेसर केशवलाल हिम्मतराम एम० ए०, बडोदा, कालेज। . .
जैन शास्त्रों में संग्रह कर ऐहिक और पारलौकिक ज्ञान का सार बहुत ही स्पष्ट और विद्वत्ता के साथ संग्रह किया गया है। ...
__ . + धर्म के प्रति श्रद्धा रखने वाले सभी को इसे पढ़ने के लिए मैं अनुरोध