Book Title: Namaskar Mahamantra Ka Anuprekshatmak Vigyan
Author(s): Arunvijay
Publisher: Mahavir Research Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 467
________________ में प्रमाण देते हुए कहा है कि - 'चैत्यविहारौ-जिनसद्मनि' चैत्य, विहार और जिनसद्मन् ये सभी मंदिरवाची संस्कृत शब्द हैं । जहाँ जहाँ जिनेश्वर भगवान के चैत्य अर्थात् मंदिर व मूर्तियाँ हैं वहाँ नमस्कार करते हैं - जावंति चेइयाई उड्ढे अ अहे अ तिरिअलोए अ । .... सव्वाइं ताई वंदे ईह संतो तत्थ संताईं ॥ आवश्यक सूत्र की यह गाथा है जो नित्य चैत्यवंदन विधि के सूत्रों में प्रयुक्त है - उसमें भी स्पष्ट कहा है कि उर्ध्वलोक, अधोलोक और तिर्छालोक में जहाँ जहाँ भी जिनेश्वर भगवंतो के चैत्य अर्थात् मंदिर - मूर्तियाँ हैं उन सभी को मैं यहाँ रहा हुआ भी उन सभी जिन प्रतिमाओं को नमस्कार करता हूँ। ___ चौदह राजलोक के अखिल ब्रह्मांड में तीन लोक हैं । उर्ध्वलोक को स्वर्ग अथवा देवलोक, अधोलोक को नरक और पाताल तथा तिर्छालोक को मनुष्यलोक अथवा तिर्यक लोक भी कहते हैं । इन तीनों ही लोक में सर्वत्र जिनेश्वर भगवान के मंदिर हैं उनमें शाश्वती प्रतिमाएं हैं । नित्य प्रभात में 'राई प्रतिक्रमण' करनेवाले आराधक 'सकल तीर्थ वंदु कर जोड' सूत्र बोलते हुए तीनों ही लोक के शाश्वत मंदिरों - मूर्तिओं को नमस्कार करते हैं । उस सूत्र के आधार पर कहाँ कितने मंदिर और कितनी मूर्तियाँ हैं उनकी संख्या सूचनार्थ यहाँ देते हैं - जिन्हें देखने से ख्याल आ जाएगा । कुल बिंब स्वर्ग में रहे हुए शाश्वत जिन चैत्य तथा शाश्वत जिनबिंबकहाँ ? कितने प्रासाद ? प्रत्येक प्रासाद में कितनी जिनप्रतिमा ? पहले देवलोकमें ३२,००,००० १८० . दूसरे देवलोक में २८,००,००० १८० तीसरे . . १२,००,००० १८० चौथे ८,००,००० ४,००,००० छठे ५०,००० सातवे ४०,००० आठवे ६,००० १८० नववे-दशवे ४०० १८० १८० पाँचवे ५७,६०,००,००० ५०,४०,००,००० २१,६०,००,००० १४,४०,००,००० ७,२०,००,००० ९०,००,००० ७२,००,००० १०,८०,००० ७२,००० १८० १८० १८० 445

Loading...

Page Navigation
1 ... 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480