Book Title: Nagri Pracharini Patrika Part 16
Author(s): Shyamsundardas
Publisher: Nagri Pracharini Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 3
________________ द्विगर्त ( डुगर) देश के कवि दोहा-किए जाइ ज्वालामुखी डेरे जुरि सम भूप । भाइ मिल्यो उदुमाल वहाँ गोपीचंद अनूप ॥२०॥ भावार्थ-फिर सब राजाओं ने मिलकर ज्वालामुखी में डेरा किया। वहाँ डडहाल ( डाडापति) राजा गोपीचंद मा मिला। सवैया बोरी नदौन कटोच तबै जसुमाल समेत कलेशर पाए । क्याहु न लंधि सके जमुत्रालय दीजिय जानि घनो हुलसाए । फौज कलूक पठाइ गुहासन रात में आप वहाँ पुनि माए । सूरन को समुझाय भले तत्काल कलेशरहुँ को सिधाए ॥२१॥ भावार्थ-फिर कटोच नादोन को छोड़कर जसुमालों के समेत कलेशर में आ गए। जमुमाल वहाँ लांघकर गए और खुशी से कुछ फौज गुहासन को भेज फिर वहीं मा गए। सब शूर-वीरों को समझाकर कलेशर को सिधारे । दोहा-देखि जरत निज देश को लोक बड़ो डरपाइ । घर घर ऐसे कहत हैं आपस में प्रकुलाइ ॥ २२ ॥ भावार्थ-अपने देश को जलता हुमा देखकर उस देश के लोग भयमीत हुए । प्रापस में व्याकुलता से घर घर में ऐसा कहने लगे। कविच भए हो न मीत रणजीतदेव भूपती को, बांग्या तुम्हे वैर जो मुरेफा सरदार से। बोरयो हैं पठानिए गुलेर उडुहाल तुम्हें, कौन काज मेल कीनो जाइ जमुमाल सेो । देश को जरायो प्री लुटाय के खराब करयो, दत्त भने कौन फल पायो पठियार सौ । कौन समुझावे इस मूरख घमंडाजू को, कोष कर खंता मिल भूपति कुमार सौ ॥२३॥ ___३० Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 ... 134