Book Title: Nagarkot Kangada Mahatirth
Author(s): Bhanvarlal Nahta
Publisher: Bansilal Kochar Shatvarshiki Abhinandan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 125
________________ देव - देवियों से युक्त कंगड़गढ निर्मल भासित होता है । त्रिगर्तेश्वर सुशमं राजा ने अपने सत्व गुण से सब को स्थापित किया है । ११. कंगड़ कोट के स्वामी नृपति नरेन्द्रचन्द्र के प्रमोद के हेतु मूर्ख होते हुए भी सुपद्य बन्ध कुशल काव्य कहता हू । १२. अपने गुरु महाराज के चरण कमलों में भक्ति पूर्वक नमस्कार करके त्रिगर्त्तेश्वर राजाओं का कुल विस्तार कहूँगा । १३. पूर्व काल में राजा भूमिचन्द्र नरेन्द्र हुआ, जो देवी से जन्मा हुआ मानो सुरेन्द्र हो हो । उत्कृष्ट दानवों के लिए कृतान्त था । वह चन्द्रोत्पन्न सर्व सुखों का कन्द था । १४. महाराजा भूमिचन्द्र के स्वर्ग प्राप्त होने पर उसके पट्ट पर सुशोभित सोमचन्द्र हुआ । राज करके समस्त शत्रु वर्ग को जीत कर पवित्र भूमि को मुक्ति क्षेत्र बना दिया । १५. सोमचन्द्र का पुत्र दुःखों को दूर करने वाला, शरणागत रक्षक, सुविचक्षण, दानवीर, रणधीर, कलाधर असमर्क पृथ्वी पर शक्रेन्द्र जैसा नरेश्वर हुआ । १६. उसका पुत्र अजगर्त्तं सरस्वती का भक्त, सरस सुकवि, तत्त्वार्थ में अनुरक्त प्रबल शत्रु समूह के विस्तार को नाश करने वाला, सुकृत कर्मों के द्वारा अपने राज्य का विस्तारक था । १७. अजगर्त्तचन्द्र का पुत्र सुप्रसिद्ध, समस्त सुभटों का परिवार बढाने वाला, विमल मति वाला सुशर्म राजा हुआ । वह कामदेव के सदृश रुपवान् और पृथ्वी खण्ड का मण्डन देव तुल्य था । १८. वह सबल सैन्य लेकर अति कुटिल कोपरस भाव संदृप्त, विषम युद्ध कला की लीला से भूषित सुभट्टों के विविध शब्द से रुद्र के समान अट्टहास करता हुआ कुरुक्षेत्र को पहुँचा । १०६ ] Jain Educationaf International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158