Book Title: Murti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Author(s): Sushilsuri
Publisher: Sushilsuri Jain Gyanmandir

Previous | Next

Page 337
________________ श्रीमान् सेवन्तीलाल कस्तूरचन्द की ओर से तथा चाणस्मा वाले श्रीमान् दीपक भाई चन्दूलाल बेचरदास की तरफ से व्याख्यान में संघपूजा हुई । * कार्तिक ( मागसर ) वद ३ बुधवार दिनांक १५-११-८९ के दिन मेवाड़देशोद्धारक पूज्यपाद प्राचार्य श्रीमद् विजय जितेन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. आदि स्वागत पूर्वक पधारे। दोनों आचार्य महाराज के संमिलन से श्रीसंघ के प्रानंद में अभिवृद्धि हुई । श्री उपधान तपमाला का ११ छोड़ का उद्यापन एवं पूजनादि युक्त नवा महोत्सव का प्रारम्भ आज के दिन हुआ । * कार्तिक ( मागसर ) वद ५ शुक्रवार दिनांक १७- ११-८६ के दिन परम पूज्य आचार्यदेव की वन्दनार्थ श्रीमान् गुमानमलजी लोढा ( भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश ) पधारे । में * कार्तिक ( मागसर ) वद ६ शनिवार दिनांक १८-११-८६ के दिन परमपूज्य प्राचार्य भगवन्ते व्याख्यान पूज्य श्री भगवतीजी सूत्र के प्रथम शतक की पूर्णाहुति की । अन्त में भी पूर्व की माफिक प्रथम पूजन गिन्नी से और चार पूजन रूपानारणा से हुए । श्रीमान् कालू मूर्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता - ३१४

Loading...

Page Navigation
1 ... 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348