Book Title: Main to tere Pas Me
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Jityasha Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 37
________________ सम्यक्त्व सत्य की न्याय - तुला है । जीवन की मौलिकताओं और नैतिक प्रतिमानों को उज्ज्वलतर बनाने के लिए यह अप्रतिम सहायक है । सचमुच, जिसके हाथ सम्यक्त्व - प्रदीप से शून्य हैं, वह मानो चलता-फिरता 'शव' है, अँधियारी रात में दिग्भ्रान्त - पान्थ है। साधक के कदम बढ़े जिनमार्ग पर, अन्धकार से प्रकाश की ओर। मुक्त हो जीवन की उज्ज्वलता, मिथ्यात्व की अँधेरी मुट्ठी से । ★ हम अपने सच्चे स्वरूप को भूलने से ही बन्धन में पड़े हुए हैं और यही भूल हमारी परतन्त्रता का आधार है । / असत्य से प्यार करना व्यक्ति का भोलापन है । सत्य प्रतीति का दीया जल जाने पर मिथ्यात्व के अंधकार को विदा होना पड़ता है । कथनी और करनी की एकरूपता ही अध्यात्म की अभिव्यक्ति है । बोधपूर्वक किया गया आचरण किसी का अनुकरण नहीं वरन् सत्य का समर्थन है " बातों के बादशाह तो बहुत होते हैं, लेकिन आचरण के महावीर बहुत कम । कथनी की यमुना और करनी की गंगा का संगम ही जीवन का तीर्थ - राज प्रयाग है । O Jain Education International [ ३६ ] For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66