Book Title: Mahavir 1934 08 to 12 Varsh 01 Ank 05 to 09
Author(s): Tarachand Dosi and Others
Publisher: Akhil Bharatvarshiya Porwal Maha Sammelan

View full book text
Previous | Next

Page 76
________________ ७४) मगर आ पद्धति खर्चाल समय री अधिक बरबादी, और निष्फलता रो संदेह होवय सुं, बम्बई इण कार्योंरे वास्ते योग्य प्रतीत हुई । सामान्य मिटिंग गत पोश सुद १२ ने श्रादिश्वरजी महाराजरा सभारा पंचोरी धर्मशाला में श्रीमान रिषबाजी दोलाजी लुणावा बालोंरी अध्यक्षता में बाली, लुणावा, बिनापुर, विसलपुर, मुंडाडा और खुडालारा आगेवानों री एक सामान्य मिटिंग हुई और समाजरी गिरी हुई दशारो दिग्दर्शन करायो गयो । और मंडल तथा सुधारोंरी योजना तैयार करण वास्ते १२ सजनौरी एक कमिटी नियुक्त की गई। वे पोष सुद १२ ने श्रीमान प्रेमचंदजी गोमाजीरी पेढी उपर इकट्ठा होय योजना तैयार कर, पोष सुद १५ री मिटिंग में पेश कर देवे । इस ठहराव रे नीचे पांच गांवरा करिब २५ अगुरा दस्तखत हैं। पोष सुद १५ री मिटिंग पोष सुद १२ रा ठहरावानुसार सुद १५ ने श्रीमान् रिखबाजी दोलाजी री अध्यक्षता में मिटिंग हुई। और कमिटी नीचे माफिक ठहराबोरी योजना पेश किनी । ठहराव १ लो सामाजिक कु-रिवाज मिटावण ने तथा सुधारोंरो अधिक प्रचार कर वा मंडलरी स्थापना । मंडलरो नाम कार्यवाहक "श्री पोरवाल जाति सुधारक मंडल " लुणावा शा० रिखबाजी दोलाजी नमलजी हीराजी, 99 शा० चंदानी खुशालजी " भिमाजी गुमनाजी, विजापुर शा० भिखाजी भगाजी " उदयचन्दजी प्रेमचन्दभी शा० हीराचन्दजी चन्दानी" राजिंगजी नेमाजी

Loading...

Page Navigation
1 ... 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92