Book Title: Mahabali Hanuman
Author(s): Rekha Jain
Publisher: Acharya Dharmshrut Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ यह बंधन मैं तोड़ तो सकता हूं पर इससे नागफांस का अपमान हो जाएगा। इसलिए इसे स्वीकार करता हूँ । हनूमान जी को बांधकर इन्द्रजीत उन्हें नगर में घुमाते हुए ले चला। नगर वासियों ने हनूमान जी को देखा तो तरह-तरह की बातें की। 24 AVAYI 21113 24 मेघनाद और इन्द्रजीत बड़ी सेना लेकर हनूमान जी से लड़ने आए। लेकीन वे हनूमान जी को न जीत पाए । अब मैं नागफांस फेंककर ही हनूमान को पकड़ेगा। ये अंजनीपुत्र बालपन में विमान से गिरा तो पहाड़ का चूरा कर दिया। वहीं आज कैसा बंधन में फंसा है। इन्द्रजीत ने इस महाबली से धोखा किया है। महाबली हनूमान

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36