________________
यह बंधन मैं तोड़ तो
सकता हूं पर इससे नागफांस का अपमान
हो जाएगा। इसलिए इसे स्वीकार करता हूँ ।
हनूमान जी को बांधकर इन्द्रजीत उन्हें नगर में घुमाते हुए ले चला। नगर वासियों ने हनूमान जी को देखा तो तरह-तरह की बातें की।
24
AVAYI
21113
24
मेघनाद और इन्द्रजीत बड़ी सेना लेकर हनूमान जी से लड़ने आए। लेकीन वे हनूमान जी को न जीत पाए ।
अब मैं नागफांस फेंककर ही हनूमान को पकड़ेगा।
ये अंजनीपुत्र बालपन में विमान से गिरा तो
पहाड़ का चूरा कर दिया। वहीं आज कैसा बंधन में फंसा है।
इन्द्रजीत ने इस महाबली से धोखा किया है।
महाबली हनूमान