Book Title: Laghu Vidhyanuvad
Author(s): Kunthusagar Maharaj, Vijaymati Aryika
Publisher: Shantikumar Gangwal

View full book text
Previous | Next

Page 759
________________ लघुविद्यानुवाद धारण विधि - ७ या १२ कैरेट का पीला पुखराज सोने की अगूठी मे जडवाकर गुरुवार को साय सूर्यास्त से एक घण्टे पूर्व ग्रीवा, भुजा या तीसरी प्रगुली में धारण करना चाहिये । ६, ११, १५ रत्ती का पुखराज कभी धारण नही करना चाहिये । इसे धारण करने का निम्नाकित मन्त्र है. ॐ बृहस्ते प्रति यदि श्रद्य मद्विभाति क्रतुमज्जनेषु । यद्दीयच्छवश ऋतप्रजात तदस्मामु दु विणं धेहि चित्रम् | हीरा कौन धारण करे - हीरा शुक्र ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है । शुक्र की दशा मे हीरा धारण करना चाहिये । धारण विधि - शुक्रवार की प्रात ग्रीवा, भुजा या प्रगुली में धारण करना चाहिये । इसे धारण करने का निम्नाकित मन्त्र है : ६७३ ॐ अन्नात् परिस्तों रसं ब्रह्मणा व्यपिवत् क्षत्रं पयः सोमं प्रजापितः ऋतेन सत्यमिन्द्रियं विपानं शुक्रमन्धस इन्द्रस्येन्द्रियमिदं पयोमृतं मधु । नीलम कौन धारण करे नीलम शनि ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है। शनि की दशा मे नीलम धारण करना चाहिये । धारण विधि :- ५ या ७ रत्ती का नीलम धारण करना चाहिये । शनिवार को सूर्यास्त से दो घण्टे से पहले से ४० मिनट बाद तक इसे एक नीले कपडे मे बाधकर भुजा पर धारण कर, तीन दिन परीक्षा करनी चाहिये । यदि ग्रनुकूल सिद्ध हो, तो धारण किये रहना चाहिये । हृदय पर धारण करने से यह उसे शक्ति प्रदान करता है । इसे धारण करने का निम्नाकित मन्त्र है ॐ शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु, पीतये गंयो रस्त्रिवन्तु नः । गोमेद कौन धारण करे :- गोमेद, राहु ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है । राहु की दशा में चार करने से लाभ होता है । धारण विधि :- गोमेद ६, ११ या १३ कैरेट का होना चाहिये । ७१० या १६ रन का कभी नही होना चाहिये | इसे धारण करने का समय नदी तक है। गोमेद धारण करने का निम्नांकित मन्त्र है --- ॐ कवानचित्र ग्राभुव दूती सदा वृधः सखा या चिया वृता ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 757 758 759 760 761 762 763 764 765 766 767 768 769 770 771 772 773 774