Book Title: Jinabhashita 2009 10
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 27
________________ ईर्यापथ कर्मबन्ध अनुभाग सहित है ही, ऐसा यहाँ ग्रहण । के अनुसार अति.अल्प होता है। अतः सूक्ष्मता की अपेक्षा करना चाहिए।' १३वें गुणस्थान में भी स्थिविबंध एवं अनुभाग बंध मानने भावार्थ- तेरहवें गुणस्थान में जो ईर्यापथ आश्रव- | योग्य है। यह भी ध्रुवसत्य है कि जहाँ चारों में से एक पूर्वक कर्मबंध होता है वह एक समय की स्थितिवाला भी बंध होता है, वहाँ चारों ही बंध होते हैं। होता है। इसीलिए जिस समय में बंध है उसी समय में १/२०५, प्रोफेसर्स कॉलोनी उदय स्वरूप होता हुआ, वह अगले समय में निर्जरित होता आगरा-२८२ ००२, उ० प्र० है। इस एक समयवाले बंध का अनुभाग भी उपर्युक्त प्रमाण अहिंसा इन्टरनेशनल पुरस्कारों हेतु नाम आमंत्रित अहिंसा इन्टरनेशनल द्वारा वर्ष २००९ के निम्न पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित हैं १. अहिंसा इन्टरनेशनल डिप्टीमल आदीश्वरलाल जैन पुरस्कार राशि (३१०००/-) जैन साहित्य के विद्वान को उनके हिन्दी एवं अंग्रेजी के समग्र साहित्य अथवा कृति की श्रेष्ठता के आधार पर प्रदान किया जायेगा। २. अहिंसा इन्टरनेशनल भगवानदास शोभालाल जैन शाकाहार, जीवदया एवं रक्षा पुरस्कार राशि (२१०००/) शाकाहार प्रसार तथा जीवदया एवं रक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मठ कार्यकर्ता को उनके कार्य की श्रेष्ठता के आधार पर प्रदान किया जायेगा। . ३. अहिंसा इन्टरनेशनल प्रेमचन्द्र जैन रोगीसेवा / चिकित्सा पुरस्कार राशि (२१०००/-) यह पुरस्कार किसी भी डॉक्टर को उसके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने पर अथवा किसी भी संस्था को उसके द्वारा रोगी सेवा कार्य करने के आधार पर दिया जायेगा। ४. अहिंसा इन्टरनेशनल विजय कुमार, प्रबोध कुमार, सुबोध कुमार जैन पत्रकारिता पुरस्कार राशि (२१०००/) जैन पत्रकारिता के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने पर श्रेष्ठता के आधार पर दिया जायेगा। ५. अहिंसा इन्टरनेशनल हरिश्चन्द रमेशचन्द जैन, जैनधर्म प्रचार-प्रसार पुरस्कार राशि (११०००/-) यह पुरस्कार किसी भी व्यक्ति को उसके द्वारा जैनधर्म के प्रचार-प्रसार हेतु श्रेष्ठ कार्य करने के आधार पर दिया जायेगा। ६. अहिंसा इन्टरनेशनल धनीचन्द्र देवेन्द्र कुमार जैन, मेधावी छात्र पुरस्कार राशि (११०००/-)। यह पुरस्कार दिल्ली, गाजियाबाद, नोयडा, फरीदाबाद व गुड़गाँव जनपद के दसवीं कक्षा में सीबीएसई / आईसीएसई की परीक्षा में कोर विषयों में अधिकतम अंक पानेवाले विद्यार्थियों को दिया जायेगा। उपर्युक्त पुरस्कारों हेतु नाम का सुझाव स्वयं लेखक / कार्यकर्ता, संस्था अथवा अन्य कोई भी जाननेवाला क्ति १५.११.२००९ तक निम्न पते पर लेखक, कार्यकर्ता, संस्था के परे नाम व पते, जीवन परिचय, संबंधित क्षेत्र में कार्य विवरण व पासपोर्ट आकार के दो फोटो सहित आमंत्रित हैं। पुरस्कार दिल्ली में भव्य कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक भेंट किये जावेंगे। अहिंसा इन्टरनेशनल द्वारा लिये गये निर्णय सभी आवेदकों को मान्य होंगे। सम्पर्क सूत्रप्रदीप कुमार जैन, (सचिव) १७४, अशोका इन्क्ले व, पावर हाउस रोड, फरीदाबाद- १२१००१ डॉ. नीलम जैन (सचिव), २७३/१/१, आदर्श नगर, न्यू रेल्वे रोड, गुडगाँव- १२२००२ ए.के. जैन (आई.आर.एस.) सहासचिव जीवन विला, १११, दरियागंज, मो. ९३१२४०१३५३ नई दिल्ली ११०००२ - अक्टूबर 2009 जिनभाषित 25 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36