Book Title: Jinabhashita 2004 10
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ वीं एवं 12 वीं का शिक्षण शुल्क एवं अन्य लिया जाने | योजनाएं वाला शल्क पूर्णतः माफ किया जाएगा। * मौलाना आजाद एजुकेशनल फाउन्डेशन केन्द्र सरकार * अल्पसंख्यक बहुत कम ब्याज दर पर लाभ व्यवसाय, | के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा घोषित एक व उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के लिए उपलब्ध हो सकेगा। स्वैच्छिक एवं नितांत अव्यवसायिक संगठन है। उक्त संगठन * जैन मंदिरों,तीर्थ स्थलों, शैक्षणिक संस्थाओं इत्यादि के द्वारा शैक्षणिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के प्रबंध की जिम्मेदारी समुदाय के हाथ में रहेगी। विद्यार्थियों, विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों, महाविद्यालयों * शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों के स्थापित करने और की स्थापना एवं विस्तार के लिए वित्तीय सहायता दी जाती उनके संचालन में सरकारी हस्तक्षेप कम हो जाएगा। है। विद्यालय, महाविद्यालय में बालिकाओं के लिए छात्रावास निर्माण हेतु भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। शैक्षिक * विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित कोचिंग कालेजों में रूप से पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए समुदाय के विद्यार्थियों को फीस कम या माफ होने की सुधारक अनुशिक्षण कोचिंग तथा परीक्षा पूर्व अनुशिक्षण पात्रता होगी। एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े संस्थानों * सरकार जैन समुदाय को स्कूल, कालेज, छात्रावास, में प्रयोगशाला, उपकरणों, फर्नीचर आदि की खरीद के शोध या प्रशिक्षण संस्थान खोलने हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध लिए भी वित्तीय सहायता इस प्रतिष्ठान द्वारा दी जाती है। कराएगी और रियायती दर पर जमीन देगी। इस प्रतिष्ठान की इन योजनाओं का विस्तार संपूर्ण देश में है * जैन समुदाय के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं तथा इसके अंतर्गत एक बार में किसी संस्थान को 50 और व्यवसायिक पाठयक्रमों के प्रशिक्षण हेतु अनुदान मिल लाख रुपये तक की सहायता प्रतिष्ठान से प्राप्त की जा सकेगा। सकती है। ऐसी पंजीकृत सोसायटियां,ट्रस्ट जो पिछले * जैन समुदाय द्वारा संचालित जिन संस्थाओं पर | तीन वर्षों का लेखा परीक्षित खातों का विवरण निर्धारित कानून की आड़ में बहुसंख्यकों ने कब्जा जमा रखा है आवेदन के साथ फाउण्डेशन को भेजना होगा। उनसे मुक्ति मिलेगी। * संस्कृत पाठशाला, कोचिंग क्लास इत्यादि की छात्र, * जैन धर्मावलम्बी को बहुसंख्यक समुदाय के द्वारा छात्राओं हेतु विभिन्न योजनाएं। प्रताड़ित किए जाने की स्थिति में सरकार जैन धर्मावलम्बी * विविध वोकेशनल ट्रेनिंग एवं विद्यालयों से संबंधित की रक्षा करेगी। योजनाएं। * जैन धर्मावलम्बी द्वारा पुण्यार्थ, प्राणी सेवार्थ, शिक्षा * अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी हेतु म.प्र. राज्य इत्यादि हेतु दान धन कर से मुक्त होगा। अल्पसंख्यक आयोग भोपाल स्थित कार्यालय से संपर्क सामाजिक विकास करें। * अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों के समुचित ___ अल्पसंख्यक समुदायों के सुनियोजित एवं चतुर्मुखी विकास एवं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध शासन द्वारा किए विकास के लिए कटिबद्ध प्रदेश सरकार के कार्यक्रम इन जाएंगे। समुदायों की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगे, तथा * अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं में खेलकूद व अन्य इनका लाभ जल्द ही प्रदेश के अल्पसंख्यकों को मिल सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रोत्साहन हेतु अनुदान एवं सकेगा, ऐसी भावना है। छात्रवृत्तियों में विशेष प्रावधानों का लाभ मिल सकेगा। । ___जैन समुदाय में व्याप्त भ्रान्तियों के परिपेक्ष्य में यह * अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कराए गए आर्थिक, संवैधानिक पहलू एवं विश्लेषण समाज तक पहुँचाने का सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति के सर्वेक्षण के आधार पर मेरा दायित्व है, जिसका मैंने विनम्र प्रयास किया है। रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जय जिनेन्द्र * यदि भविष्य में केन्द्र या राज्य सरकारें अल्पसंख्यकों (अरुण जैन) को प्रतिनिधित्व या अन्य सुविधाएं प्रदान करती हैं, तो सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा) उसका लाभ समुदाय को भी प्राप्त होगा। म.प्र. राज्य अल्पसंख्यक आयोग, भोपाल अक्टूबर 2004 जिनभाषित 21 www.jainelibrary.org Jain Education International For Private & Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36