Book Title: Jignasa Journal Of History Of Ideas And Culture Part 02
Author(s): Vibha Upadhyaya and Others
Publisher: University of Rajasthan
View full book text
________________
भारत में महिला श्रमिक : दशा एवं दिशा
/ 423
444
भारतीय जनसंख्या में श्रमशक्ति का क्षेत्रवार विवरण (1999-2000)
(संख्या करोड में) क्र.सं.
कुल
ग्रामीण शहरी
संख्या प्रतिशत नियोजित
39.84 39.6 30.15
9.63 बेरोजगार
0.91 0.9 0.44
0.47 श्रमशक्ति (1+2)
40.68 40.4 30.59
10.09 श्रमशक्ति से बाहर (गैर मजदूर)
44.62
30.5
14.69 कार्यशील आयु वाली जनसंख्या (3+4) 85.30
84.4 6063
24.78 गैर-कार्यशील आयु वाली जनसंख्या 15.29
15.2 11.38
3.80 कुल जनसंख्या (5+6) ____ 100.50 100.0 72.01
28.58 जनगणना 2001 तथा राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) के 55वें राउन्ड (1999-2000) से
__ परिकलित। 5 वर्ष एवं ज्यादा आयु के लोगों को मिलाकर नियोजित, बेरोजगार और गैर-मजदूर की श्रेणी बनायी गयी हैं, जबकि गैर कार्यशील जनसंख्या में 5 वर्ष से नीचे के उम्र के लोग शामिल हैं।
भारत के संगठित क्षेत्र में महिला श्रमिक
15%
139.60%
44%
-0.30%
क्र.सं.
प्रतिशत श्रमशक्ति से बाहर (गैर मजदूर)
4400 गैर-कार्यशील जनसंख्या (5 वर्ष आयु के नीचे वाले)
15.00 बेरोजगार
00.30 नियोजित श्रमिक
39.60 देश में तीन प्रमुख स्त्रोत हैं जिसके माध्यम से देश की जनसंख्या, साक्षरता, रोजगार, बेरोजगार, महिला रोजगार, उनकी श्रेणियाँ आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ये प्रमुख स्त्रोत प्रदान करने वाली संस्थाएं हैं: