Book Title: Jainendra Kahani 02
Author(s): Purvodaya Prakashan
Publisher: Purvodaya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 231
________________ २१६ जैनेन्द्र की कहानियाँ [द्वितीय भाग] उसकी माँ इस बात पर भय से भर उठी। शरबती को एक साथ ऐसी बुद्धिमती हो जाते देखकर उसकी माँ अत्यन्त कातर हो गई । शरबती का मन नहीं बहला, नहीं भरमा, और वह खाली भी नहीं हुई। वह ऐसी भरी रही कि कूल को तोड़ कर बहने की उसमें आवश्यकता न प्रकट हो सकी । उसकी माँ ने आतङ्क से भर कर मुझ से बार-बार कहा, "अरे, क्या वह भी मुझे छोड़कर चली जायगी ? उसे क्या हो गया है ? तुम बताओ न, मैं क्या करूँ ?" किन्तु मैं क्या बताता। तीन रोज़ खींच कर चौथे दिन शरबती खाट पर गिर गई। उसे बुखार हो पाया। देखते-देखते बुखार बहुत तेज हो गया। वह बेहोश हो जाती और बड़बड़ाने लगती । उसकी माँ की चिन्ता का ठिकाना न था । डाक्टर भी आये, हकीम और वैद्य भी आये। पर, बच्ची की बेकली कम होने में न आई । बेहोशी सबेरे के घंटों में कुछ उतरी पाती, उस समय गुम-सुम शरबती कमरे की छत की ओर देखती, या दीवार की ओर देखती । तब वह अपनी माँ को भी पहचानती थी, मुझे भी पहचानती थी । पर हमारे लिए मानो उसे कुछ कहना न था । हमें सूनी आँखों से देखती और उसी भाँति दृष्टि लौटा लेकर उन्हीं आँखों से वह दीवार की ओर देखने लगती। मैं पुकारता, “बेटा शरबत !" . माँ पुकारती, "ओ सत्तो ! ओ मेरी बिटिया रानी ! श्रो, मेरे बेटे राजा!" शरबती सुनकर चौंकती और आँखें फैलाकर हम को देखती रहती। वह बहुत ही दुबली हो गई थी। शरीर में सीक-सी हड्डियाँ

Loading...

Page Navigation
1 ... 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246