________________
चौकी है एक गाडीके चार आने लेते हैं इहांसे निगडग्राम सोला मील है ॥ इहां शांतिनाथ स्वामीका एक मंदिर है ॥ इहांसे गुरवाई ग्राम है ॥ मंदिर तीन हैं ॥ ये नगर उजाड है। इहांसे आगे अंगरेजोंकी दूसरी चौकी है एक गाडीके चार आने लेते हैं । इहांसे नौमील एनोर नगर है ॥ इहां ब्राह्मणोंके मकानोंमें ठहरे मंदिर आउ है ॥ इहां एक कोट पत्थरका बड़ा बना है। इसके नीतर पत्थरकी बड़ी बेदी बनी है ॥ इसके ऊपर श्रीबाहुबली स्वामीका प्रतिबिंब कायोत्सर्ग बडा बिराजमान है । इनके पांवका पंजा लंबा अंदाज पौनेतीन हाथ है ॥ इनकी प्रतिष्ठा शाके तेरासौ इकतीसके शाल हुई है ॥ इहां फागुण भुदि पूर्णिमाको रथ यात्राका उत्सव होता है । जैनी ब्राह्मणोंके पंदरा घर हैं ॥ ३२ ॥ इहांसे बारा मील मोडबद्री नगर है ॥ रस्तेमें गांवों में मंदिर हैं सो दर्शन करे ॥ मोडबद्रीमें ठहरनेका ठिकाना ॥ जैनीके मठमें ॥ पद्मराजसेतीके मकानमें ॥ कुंजमसेवीके मकानमें है । इस नगरमें मंदिर अगरे हैं। इनके सामिल चार मंदिर न्यारे और छोटे हैं। जैसे बाइस हैं। चैत्यालय एक कुंजमसेठीके मकानमें है ॥ इहां सर्व मतिमा अंदाज पाँच हजार ऊपर हैं । इन बाईस