Book Title: Jain Shiksha Part 03
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 367
________________ ( १२८ ) (९३) जीव रूपी कावडिया शरीर-रूप- कावड़ में कर्म रूप भार लेकर ८४-०००० योनि में भ्रमण करता है । (९४) तीन लोक के पदार्थ भी ज्ञानी को नहीं डिगा सक्ते. (९५) अज्ञानी ज्ञानी से द्वेष करते हैं । (९६) उल्लू सूर्य से द्वेष करके अंधकार को पसंद करता है उसी प्रकार अज्ञानी मिथ्यात्व से खुश रहते हैं । (९७) कालरूप मणि घर के मुंह में तमाम विश्व का समावेश है । भारत में नित्य ४०,००० मनुष्य मरते हैं । (९८) इंद्रिय रूपी पिशाच आत्मा की घात करता 1 आत्म रमणता ही सच्चा सुख है । (९९) जैसे शराबी अपने शरीर को भूल जाता है वैसे अज्ञानता के नशे में आत्मा खुद को भूल गया है. आत्मा सो परमात्मा । (१००) सम्यक् प्रयत्न के अभाव में परमात्मा के स्थान पत्थर बनता है स्थावर जीव योनी में अनंत काल तक दुःख भोगता है आत्मज्ञान ही सब सुखों का मूल है । मैं कौन ? कहांसे आया ? कहां जा रहा हूं ? इस का भी जिसको ज्ञान नहीं है उससे ज्यादा अज्ञानी कौन ? 1

Loading...

Page Navigation
1 ... 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388