Book Title: Jain Sahitya Ka Bruhad Itihas Part 1
Author(s): Bechardas Doshi
Publisher: Parshwanath Shodhpith Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 301
________________ जैन साहित्य का बृहद इतिहास ર समे वेदार्लिज्जे एत्तो उवसग्ग इत्थिपरिणामे । तर वीरथु दी कुसोल परिभाषए वीरिए ' ॥ १ ॥ धम्मो य अग्ग" मग्र्ग " समोवरसर १२ णंतिकाल गंथहिदे | आदा ४ तदित्थगाथा" पुंडरीको ६ किरियाठाणे ॥ २ ॥ आहारय" परिमाणे पन्चक्खाण" अणगार गुणकित्ति । सुद२१ अत्थ े णालदे२३ सुद्द यउज्झाणाणि १६ २० ૨૨ तेवीसं ॥ ३ ॥ २८४ इन गाथाओं से बिलकुल मिलता हुआ पाठ उक्त आवश्यकसूत्र ( पृ० ६५१ तथा ६५८) में इस प्रकार है : समए' या 'लीयं उवसग्ग' परिण्ण थीपरिण्णा य । निरयविभत्ती वीरत्थ ' ओ य कुसीलाणं परिहासा ॥ १ ॥ वीरिय' धम्म ' समाही" मग्ग" समोसरणं" अहतहं* ग्रंथों४ । जमईअं" तह गाहा १६ सोलसमं होइ अज्झयणं ॥ २ ॥ पु'डरीय " किरियट्ठा" णं आहारप" रिण्ण पच्चक्खा २०णाकिरियाय । अणगार" अद्द २२ नालंदर ३ सोलसाई तेवीसं ॥ ३ ॥ -१७ अचेलक परम्परा के ग्रंथ भगवती आराधना अथवा मूलआराधना की अपराजितसूरिकृत विजयोदया नामक वृत्ति में आचारांग, दशवेकालिक, आवश्यक, उत्तराध्ययन एवं सूत्रकृतांग के पाठों का उल्लेख कर यत्र-तत्र कुछ चर्चा की गई है।' इसमें 'निषेधेऽपि उक्तम्' (पृ. ६१२) यों कहकर निशीथसूत्र का भी उल्लेख किया गया है । इतना ही नहीं, भगवती आराधना की अनेक गाथाएँ सचेलक परम्परा के पयन्ना - प्रकीर्णक आदि ग्रंथों में अक्षरशः उपलब्ध होती हैं । इससे स्पष्ट मालम होता है कि प्राचीन समय में अचेलक परम्परा और सचेलक परम्परा के बीच काफी अच्छा सम्पर्क था । उन्हें एक-दूसरे के शास्त्रों का ज्ञान भी था । तत्त्वार्थसूत्र के विजयादिषु द्विचरमाः ' ( ४.२६) की व्याख्या करते हुए राजवार्तिककार भट्टाकलंक ने 'एवं हि व्याख्याप्रज्ञप्तिदण्डकेषु उक्तम्' यों कह कर व्याख्याप्रज्ञप्ति अर्थात् भगवतीसूत्र का स्पष्ट उल्लेख किया है एवं उसे प्रमाणरूप से स्वीकार किया है । भट्टाकलंक निर्दिष्ट यह विषय व्याख्याप्रज्ञप्ति के २४ वें शतक के २२ वें उद्देशक के १६ वें एवं १७ वें प्रश्नोत्तर में उपलब्ध है । धवलाकार वोरसेन 'लोगो वादपदिट्टिदो त्ति वियाहपण्णत्तवयणादो' (षट्खण्डागम, ३, पृ. ३५) यों कहकर व्याख्याप्रज्ञप्ति का प्रमाणरूप से उल्लेख करते हैं । यह विषय व्याख्याप्रज्ञप्ति के प्रथम शतक के छठे उद्देशक के २२४ वें प्रश्नोत्तर में उपलब्ध है । इसी प्रकार दशवेकालिक, १. उदाहरण के लिए देखिये -पू. २७७, ३०७, ३५३, ६०९, ६११. For Private & Personal Use Only Jain Education International www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348