________________
३०४ : जैनधर्म की प्रमुख साध्वियां एवं महिलाएँ
श्री प्रमोद कुमारी जी म० होशियारपुर के लाला किशोरीलाल जैन की सुपुत्री हैं । आपने १५ वर्ष की वय में सं० २०१४ में दीक्षा ली । आपने उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त की है । हिन्दी के साथ अंग्रेजी में भी आपकी अच्छी गति है । आप मधुरकंठी, तेजस्वी वक्ता एवं आगमों की मर्मज्ञसाध्वी हैं । आपकी छोटी बहन श्री कविता कुमारी जी म० ने भी १८ वर्ष की अवस्था में सं० २०२२ में बड़ी धूमधाम से दीक्षा ली थी । आपकी धर्म दर्शन के साथ ही अन्य साहित्य में अच्छी पैठ है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org