Book Title: Jain Angashastra ke Anusar Manav Vyaktitva ka Vikas
Author(s): Harindrabhushan Jain
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ ( ६ ) इस अगाध भण्डार का पर्यवेक्षण, पुनर्मूल्याकन और प्रकाशन सम्भव हो सके तो भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण की भूमिका चरितार्थ हो सके । डा० हरीन्द्रभूषण जैन ने अगशास्त्र के अगाध अम्बुधि में अवगाहन कर महावीर की अमृतवाणी के आधार पर मानव-व्यक्तित्व के विकास की जो रूपरेखा प्रस्तुत ग्रन्थ में उद्घाटित की हे -- वह निस्संदेह समस्त विश्व मे शाति, सौहार्द एव पारस्परिक प्रेम-भावना के प्रसार की परिकल्पना साकार कर सकती है । भगवान् महावीर के २५०० वे निर्वाण वर्ष मे इस ग्रन्थ का प्रकारान भी एक सयोग ही है । डा० जैन ने अपनी नैष्ठिक आराधना, अध्ययन और अध्यवसाय से न केवल भगवान् की कल्याणकारी वाणी से हमे उपकृत किया है, वरन् प्राकृत भाषा के अगाध भण्डार के अव्ययन-अध्यापन की तीव्र जिज्ञामा भी जागृत कर दी है । सदियो की सचित - साधना का यह मर्मोद्घाटन स्वय में ही बहुमूल्य है । इस सप्रयत्न के लिए डा० जैन हम सबके साधुवाद के पात्र हैं | आगम निगम और पुराणो के महारण्य मे अगशास्त्र की महिमा को उद्भासित करने का यह अनुष्ठान ज्ञानपीठ को सन्मति का ही परिचायक है । भगवान् महावीर की मगलमयी वाणी जन-जन का कल्याण और मानवता का पारित्राण करे इसी विनम्र स्तवन के साथ 0 ० - शिवमंगलसिंह 'सुमन'

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 275