________________
-मानव-मुक्ति
की पहल
ReasoeRaniniwriNewwesomwarasweewaneerwecansravsence MeamsansaceOUNAWWANAPAMARHANPROPENIOR
RAHANANEPARSATARTHAMAWwwsHWORSHINTAMyanvi
जितना बड़ा संसार हमारी आँखों के सामने फैला हुआ है, उससे कहीं ज़्यादा हमारे भीतर बसा है। भीतर के संसार को पहचानने और उससे मुक्त होने के लिए ही ध्यान का मार्ग है। बगैर ध्यानयोग के हमारा अन्तर्-विश्व अज्ञात बना रहता है। ध्यानयोग से जहाँ स्वास्थ्य, ताज़गी और स्फूर्ति मिलती है, वहीं अन्तर्द्वन्द्व से मुक्ति और चेतनागत विकास भी होता है। मानसिक शांति और आध्यात्मिक शक्ति के लिए ध्यान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है। . ___ ध्यान हमें हर चीज़ को अन्तर्दृष्टि से देखने की क्षमता प्रदान करता है। मुक्ति हर कोई चाहता है, पर मुक्ति का मार्ग किसी निश्चित राह से नहीं गुज़रता। उसे खोजना पड़ता है। यदि हर चीज़ को नये सिरे से देखने की दृष्टि उपलब्ध हो जाए तो मुक्ति के भी नये-नये द्वारदरवाजे खुल सकते हैं। नई संभावनाओं का चमत्कार घटित हो सकता
97
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org