________________
30. (क) जैन मन्दिर संख्या चार के गर्भगृह में स्थित (तीन फुट साढ़े आठ
इंच ऊँची) पद्मासन तीर्थंकर मूर्ति। (ख) तीन पंक्तियाँ। (ग) संस्कृत,
देवनागरी। (घ) अज्ञात। (ङ) आर्यिका इन्दुआ का नाम उत्कीर्ण है। 31. (क) जैन मन्दिर संख्या चार में दो फुट 11 इंच ऊँची कायोत्सर्ग तीर्थंकर
मूर्ति । (ख) एक पंक्ति । (ग) संस्कृत, देवनागरी। (घ) अज्ञात । (ङ) दाता,
विरच (इन्द्र) उत्कीर्ण है। 32. (क) जैन मन्दिर संख्या चार में 5 फुट ऊँची कायोत्सर्ग तीर्थंकर मूर्ति।
(ख) एक पंक्ति। (ग) संस्कृत, देवनागरी। (घ) अज्ञात। (ङ) आर्यिका
गणी का नाम उत्कीर्ण है। 33. (क) जैन मन्दिर संख्या चार के मण्डप का स्तम्भ। (ख) एक पंक्ति। (ग)
संस्कृत, देवनागरी। (घ) अज्ञात। (ङ) भावनन्दी उत्कीर्ण है। 34. (क) जैन मन्दिर संख्या चार के मण्डप का स्तम्भ । (ख) सोलह पंक्तियाँ।
(ग) संस्कृत, देवनागरी। (घ) संवत् 1307। (ङ) अस्पष्ट हो गया है। 35. (क) जैन मन्दिर संख्या पाँच के पश्चिमी द्वार की देहरी । (ख) एक पंक्ति।
(ग) संस्कृत, देवनागरी। (घ) संवत् 1500 । (ङ) अस्पष्ट हो गया है। 36. (क) जैन मन्दिर संख्या पाँच के प्रवेश-द्वार के दायें पश्चिमी भित्ति पर ।
(ख) तीन पंक्तियाँ । (ग) संस्कृत, देवनागरी। (घ) मंगलवार, माघ सुदी
अष्टमी, संवत् 1120। (ङ) केवल तिथि उत्कीर्ण है। 37. (क) जैन मन्दिर संख्या पाँच के गर्भगृह में पूर्वी द्वार के ऊपर जड़ा हुआ
प्रस्तरफलक। (ख) चौदह पंक्तियाँ। (ग) संस्कृत, देवनागरी। (घ) सोमवार, भाद्रपद सुदी सप्तमी, वि. संवत् 1503, सुलतान महमूद। (ङ)
इस मन्दिर के जीर्णोद्धार का विवरण दिया गया है। 38. (क) जैन मन्दिर संख्या छह में स्तम्भ । (ख) क्रमशः दो और तीन पंक्तियों
के दो अभिलेख। (ग) संस्कृत, देवनागरी । (घ) अज्ञात । (ङ) अस्पष्ट । 39. (क) जैन मन्दिर संख्या छह में तीर्थंकर मूर्ति। (ख) दो पंक्तियाँ। (ग)
संस्कृत, देवनागरी। (घ) अज्ञात। (ङ) यह मूर्ति चन्द्रकीर्ति द्वारा अर्पित
की गयी थी, इस तथ्य का विवरण दिया गया है। 40. (क) जैन मन्दिर संख्या छह में स्तम्भ । (ख) 2! पंक्तियाँ । (ग) संस्कृत,
देवनागरी। (घ) मार्गशीर्ष सुदी पंचमी, संवत् 1382 । (ङ) अस्पष्ट हो गया
41. (क) जैन मन्दिर संख्या सात में चरणपादुका। (ख) आठ पंक्तियाँ । (ग)
संस्कृत, देवनागरी। (घ) फाल्गुन सुदी अष्टमी, वि. सं. 1693 तथा पौष सुदी द्वितीया वि. सं. 1695, महाराजाधिराज उदयसिंह । (ङ) चरण-पादुकाओं की स्थापना का विवरण दिया गया है।
276 :: देवगढ़ की जैन कला : एक सांस्कृतिक अध्ययन
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org