Book Title: Deepratnasagarji ki 585 Sahitya Krutiya ke 31 Folders ka Parichay
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Dipratnasagar, Deepratnasagar
View full book text
________________
नमो नमो निम्मलदंसणस्स
आगमसङकोसो-१
Folder - 11 आगम-कोसो Print कुल किताबें 25 भाषा- प्रा०सं०गु० कुल पृष्ठ 2392
आगम-कहा-कोसो आगम-नाम-कोसो
मुनि दीपरत्नसागर
इस सोलहवे फोल्डर में 5 मुद्रित प्रकाशन है → [1-4] आगम सकोसो, जिसे 'A Referential Word Dictionary of 45 Aagam' कह शकते है, [5] आगम नामकोसो, जिसे हम 'A Referential Noun Dictionary of 45 Aagam' कह शकते है | 'आगमसद्दकोसो' में 46,000 आगम-शब्द, उन का संस्कृत-रूपांतर और वृत्ति या चूर्णी के आधार पर किए गए उन शब्दों के गुजराती अर्थ दिए है, साथ में उनके 3,75,000 आगम-संदर्भ-स्थल भी आप को मिलेंगे | चार भागों में और 2300 से ज्यादा पृष्ठो में 'अ' से 'ह' पर्यंत शब्दों को डिक्शनरी रूप से मुद्रित करवाए है।
आप को कोई भी अर्धमागधी आगम-शब्द मूल 45 आगमो में खोजना हो तो प्रस्तावित शब्द का मूल आगमो में जहां-जहां प्रयोग हुआ हो उन सभी स्थानों का आगम संदर्भ साथ में देने का हमने संनिष्ट प्रयास किया है, आप इस डिक्शनरी में सरलता से देख उन शब्दों को देख शके इस तरह मैंने कम्पोझ भी किया है | आज तक जितने भी आगम-कोस (Aagam-Dictionary) बने उन में ये एक ही एसा कोस है जिस में शब्दों के साथ-साथ आगम एवं आगम सूत्र-क्रम को भी 'अकारादि' क्रम में संकलित किया हो |
आगम-कोस संबंधी पांचवा प्रकाशन है 'आगम नाम कोसो', जो मूल-आगम, नियुक्ति, भाष्य, चूर्णी, व्रत्ति में आनेवाले सभी कथानक और मुख्य नामो की एक डिक्शनरी है | यह मुख्यरूप से मनुष्यों के संज्ञावाची नाम का कोश है, फिर भी ईस कोश में बड़ी और महत्त्वपूर्ण कथाओं की एक छोटी डिक्शनरी भी है । बृहद् रूप से नामों की डिक्शनरी है, साथसाथ आगमों के दृष्टांतो की छोटी सूचि भी है।
- मुनि दीपरत्नसागर |Muni DeepratnaSagar's 585 Books [1,03,130 Pagesl
Mobile: +91-9825967397
Email: jainmunideepratnasagar@gmail.com
दीपरत्नसागर की 585 साहित्य......
Page 14 of 36
.....कृतियाँ के 31 फोल्डर्स का परिचय