Book Title: Balbodh Pathmala 1
Author(s): Ratanchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ Version 002: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates नमस्कार कर नौ बार णमोकार मंत्र पढ़ते हुए कायोत्सर्ग करना चाहिए। दिनेश – अच्छा तो शान्ति से इस प्रकार चित्त एकाग्र करके भगवान का दर्शन करना चाहिए। और...... ? जिनेश – और क्या ? उसके बाद शान्ति से बैठकर कम से कम आधा घंटा शास्त्र पढ़ना चाहिए। यदि मन्दिरजी में उस समय प्रवचन होता हो तो वह सुनना चाहिए। दिनेश – बस.....। जिनेश – बस क्या ? जो शास्त्र में पढ़ा हो अथवा प्रवचन में सुना हो उसे थोड़ी देर बैठकर मनन करना चाहिए तथा सोचना चाहिए कि मैं कौन हूँ? भगवान कौन हैं ? मैं स्वयं भगवान कैसे बन सकता हूँ ? आदि, आदि। दिनेश - इस सबसे क्या लाभ होगा? जिनेश – इससे आत्मा में शान्ति प्राप्त होती है। परिणामों में निर्मलता प्राती है। मंदिर में प्रात्मा की चर्चा होती है। अत: यदि हम आत्मा को समझकर उसमें लीन हो जावें तो परमात्मा बन सकते हैं। प्रश्न - १. देवदर्शन की विधि अपने शब्दों में बोलिए। २. मन्दिर में कैसे और क्यों जाना चाहिए ? ३. मन्दिर में कौन-कौन वस्तु नहीं ले जाना चाहिए ? ४. देवदर्शन करते समय क्या बोलना चाहिए? ५. मन्दिर में क्या क्या करना चाहिए ? Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27