________________
[ १३५] गाथा - पुंच्छलिघरि जो भुंजइ णिचं संथुणदि पोसए पिंडं।
. 'पावदि बालसहावं भावविणट्ठो ण सो समणो ॥२१॥ छाया- पुंश्चलीगृहे यः भुंक्ते नित्यं संस्तौति पुष्णाति पिण्डम् ।
प्राप्नोति बालस्वभावं भावविनष्टः न सः श्रमणः ॥ २१ ॥ अर्थ-जो लिंगधारी व्यभिचारिणी स्त्री के घर भोजन करता है, सदा उसकी • बड़ाई करता है तथा शरीर को पुष्ट करता है, वह अज्ञानी है और शुद्ध
भावों से रहित है इस लिये मुनि नहीं है ॥२१॥
गाथा- इय लिंगपाहुडमिणं सव्वं बुद्धेहिं देसियं धम्म ।
पालेइ कट्ठसहियं सो गाहदि उत्तमं ठाणं ॥ २२ ॥ छाया- इति लिंगप्राभृतमिदं सर्व बुद्धैः देशितं धर्मम्।
पालयति कष्टसहितं सः गाहते उत्तमं स्थानम् ।। अथ- इस प्रकार यह लिंगप्राभृत शास्त्र ज्ञानी गणधरादि के द्वारा उपदेश किया
गया है । उस मुनि धर्म को जो बड़े यत्न से पालता है वह उत्तम स्थान अर्थात् मोक्ष को प्राप्त करता है ॥ २२ ॥