Book Title: Ananda
Author(s): H C Bhayani, Pritam Singhvi
Publisher: Parshwa International Shaikshanik aur Shodhnishth Pratishthan

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ में बसता है और गुरुकृपा से जाना जाता है । १९. जीव स्पर्श, रूप आदि से रहित है । शरीर से भिन्न है । सद्गुरु ज्ञान मिलता है । से उनका २०. सचेतन देव का एक समय का ध्यान भी कर्म पुवाल को जला देता है । २१. जप, तप आदि कर्मों का नाश नहीं कर सकते । एक समय का आत्मज्ञान भी चार गति से मुक्त करता है । - २२. सहज समाधि में आत्मा को जानना । उसमें ही अहंकार का त्याग करना । २३. आत्मा ही संयम, शील, गुण, दर्शन, तप व्रत, देव और गुरु है । वही निर्वाण का पथ है । २४. आत्मज्ञान ही सच्चा व्यवहार है । सम्यक्त्वके बोध से रहित होना यह कण बिना पुवाल लेने जैसा है । २५. वह माता, पिता, कुल जाति रोष राग आदि से रहित है । वह सम्यक्त्व दृष्टि से और गुरु क कृपा से जाना जाता है । २६. गुरु का उपदेश है कि जो मुनि परम्ानंद सरोवर में प्रवेश करता है वह अमृत रूपी महारस पीता है I २७. चक्रवर्ती सब देशों पर आधिपत्य स्थापित करता है । फिर जो ज्ञानबल से विजय पाता है वही शिवपूरी को जाता है । २८. सद्गुरु के उपदेश से परमानंद के स्वभाव का ज्ञान होता है। और फलस्वरूप परमज्योति उल्लस होता है 1 २९. . . ३०. जैसे सिंह हाथी के कुंभस्थल पर प्रहार करता है वैसे ही परम समाधि साधना । ३१. जो समरस के भाव से रंगा हुआ है सो आत्मा को देखता है । जो आत्मा को जानता और उसके अनुभव करता है उसको कोई दूसरा आलंबन की आवश्यकता नही होती । ... ३२. जो पूर्व कर्मों को जलादेता है नये कर्म नहीं बांधता है, आत्मलीन होता है । वह केवलज्ञान पाता है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28